विमान क्रैश में 14 लोगों की मौत

0
476

कज़ाकिस्तान | बीबीसी न्यूज़ के हवाले से ख़बर आयी है कि कज़ाकिस्तान में एक विमान क्रैश (plane crash) हो गया है। इस विमान में सवार 14 लोगों की मौत हो गयी है। घटना कज़ाकिस्तान में स्थित अलमाटी एयरपोर्ट के पास की है। एयरपोर्ट के अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह स्थानीय समय पर अल्माटी हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद एयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये विमान वापस रनवे पर चला आया।

इस विमान में कुल 100 लोग सवार थे। जिसमें 95 यात्री थे और 5 विमान के क्रू मेम्बर थे। बीबीसी की खबर के मुताबिक इस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। वहीं लगभग 60 लोगों के घायल होने की भी पुष्टि हुई है।

बीबीसी की इमर्जेंसी सर्विस पैनल घटनास्थल पर पहुंचीं, जहां घायलों को अस्पताल ले जाया गया। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज़ चल रहा है। संभावना है कि दुर्घटना (plane crash) में मृतकों की संख्या में इज़ाफ़ा हो सकता है। बीबीसी के मुताबिक़ इस हवाई जहाज़ ने कज़ाकिस्तान के अलमाटी से देश की राजधानी नूर-सुल्तान जाने के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही पल बाद ये क्रैश हो गया। अभी तक प्लेन के क्रैश होने की वज़ह का पता नहीं चल सका है। अनुमान है कि किसी तकनीकी ख़राबी की वज़ह से ही प्लेन क्रैश हुआ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here