Google search engine

-

फिल्म समीक्षागुड न्यूज़ फिल्म रिव्यू: दमदार कॉमेडी और एक न्यू...

गुड न्यूज़ फिल्म रिव्यू: दमदार कॉमेडी और एक न्यू कॉन्सेप्ट के साथ ‘गुड न्यूज़’ दे रही है अक्षय कुमार की ये नई फिल्म

मुख्य कलाकार: अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर और कियारा आडवाणी

निर्देशक: राज मेहता

संगीत: तनिष्क बागची, रोचक कोहली, सुखबीर आदि।

पुराने साल का अंत और नए साल की शुरूआत हर व्यक्ति एक धमाकेदार अंदाज़ और गुड न्यूज़ के साथ करना चाहता है। साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट मानी जा रही अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) ने इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। आजकल की जनरेशन हर फिल्म में नई कहानी और कॉन्सेप्ट की तलाश करती है। ऐसे में आईवीएफ टेक्नॉलोजी पर आधारित ये फिल्म एक बड़ी हिट साबित हो सकती है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं।

कहानी

फिल्म की कहानी काफी हद तक इसके ट्रेलर में ही बयां कर दी गई थी। मुंबई का एक कपल वरुण बत्रा (अक्षय कुमार) और दीप्ति बत्रा (करीना कपूर) अपर मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। दोनों अपनी ज़िन्दगी खुशहाल तरीके से जी रहे होते हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी ज़िन्दगी में माता-पिता बनने के सुख की कमी होती है। उनकी शादी को 7 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक उनके कोई संतान नहीं हुई है। वरुण अपनी बहन की सलाह के अनुसार आईवीएफ टेक्नॉलोजी से बच्चा पैदा करने के लिए डॉक्टर जोशी (आदिल हुसैन) से मुलाकात करता है

डॉक्टर जोशी के यहां वरूण और दीप्ति की मुलाकात होती है पंजाब के रहने वाले हनी बत्रा (दिलजीत दोसांझ) और मोनिका बत्रा (कियारा आडवाणी) से। ये कपल भी इसी तकनीक से संतान पाने की इच्छा रख यहां आता है। दोनों कपल का सरनेम बत्रा होने के कारण वरूण और हनी के स्पर्म इंटरचेंज हो जाते हैं और गलती से एक-दूसरे की पत्नियों में वे ट्रांस्फर कर दिए जाते हैं। जब दोनों कपल को ये बात पता चलती है तो हंगामें और हंसी-मजाक का दौर शुरू हो जाता है। दोनों के बेबी होने के बाद इन कपल्स के बीच किस प्रकार समझौता होता है? क्या वरूण और हनी एक-दूसरे का बच्चा रखने के लिए राजी हो जाते हैं? इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

निर्देशन

निर्देशक राज मेहता इस फिल्म (Good News) से डायरेक्शन के क्षेत्र में डेब्यू कर रहे हैं और अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन दिया है। यह पहली दफा है जब बॉलीवुड में टेस्ट ट्यूब बेबी जैसी तकनीक पर आधारित कोई फिल्म बनी है। सवा दो घंटे की इस फिल्म में आपको एक सीन भी ऐसा नहीं मिलेगा, जिसे देख मन में ये ख्याल आए कि ये सीन फिल्म में नहीं होना चाहिए। कहने का मतलब ये है कि एडिटिंग टीम ने अपना काम बखूबी किया है। फिल्म का फर्स्ट हाफ देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वहीं सेकेंड हाफ के कुछ दृश्य दर्शकों को इमोशनल भी कर देंगे।

एक्टिंग

फिल्म हेराफेरी, वेलकम और सिंह इज़ किंग जैसी तमाम फिल्मों में अक्षय कुमार की कॉमेडी टाइमिंग हम देख ही चुकें है। इस फिल्म से अक्षय ने लंबे समय के बाद कॉमेडी बेस्ड फिल्मों में फिर से कदम रखा है। करीना कपूर के साथ उनकी जोड़ी कमाल लग रही है। करीना कपूर माँ बनने का सुख ले चुकी हैं, शायद इसीलिए फिल्म (Good News) में उनके हावभाव बिल्कुल ऑरिजनल लग रहे हैं। दिलजीत दोसांझ का देसी अंदाज और उनके चुटकीले डायलोग्स भी आपको बेहद पसंद आएंगे। वहीं युवाओं की नई क्रश बन चुकी कियारा आडवाणी ने भी अपने अभिनय के साथ न्याय किया है।

क्या है फिल्म की खासियत

फिल्म (Good News) की खासियत इसका न्यू कॉन्सेप्ट है। निर्देशक ने आईवीएफ जैसे विषय को बेहतरीन ढंग से बड़े पर्दे पर उतारा है। हिंदुस्तान में आज भी लोग आईवीएफ के जरिए बच्चा पैदा करने से हिचकिचाते हैं। लेकिन यह फिल्म देखने के बाद लोगों में इस तकनीक के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। फिल्म का हिट होना तय माना जा रहा है। वैसे तो फिल्म में किसी प्रकार की अश्लीलता नहीं दिखाई गई है, इसके बावजूद अगर आप बच्चों के बगैर ये फिल्म देखने जाते हैं तो खुलकर एन्जॉय कर पाएंगे।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा ख़बरें

Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा हमले को बीते 4 साल, जानें क्या हुआ था आखिर उस दिन

"देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम ना आए, माँ न कहे कि मेरे बेटे वक्त पड़ा तो काम...

क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेट बैट के बारे में, 1 करोड़ 20 लाख रूपये है इस बैट की कीमत

अगर आप क्रिकेट के शौकीन है या आपने कभी भी क्रिकेट देखा है तो क्या आप जानते हैं कि...

क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में बांस को जलाना क्यों अशुभ माना जाता है, भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी है कहानी

आप सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म में बांस को जलाना अशुभ माना जाता है। लेकिन क्या आप इसके...

क्या आप जानते हैं उन 5 गांव के बारे में, जो अगर दुर्योधन ने पांडवों को दिए होते, तो नहीं होता महाभारत का युद्ध

आप सभी जानते हैं कि महाभारत की युद्ध से पहले भगवान श्री कृष्ण शांति दूत बनकर महाराज धृतराष्ट्र के...

You might also likeRELATED
Recommended to you

गुड न्यूज़ फिल्म रिव्यू: दमदार कॉमेडी और एक न्यू कॉन्सेप्ट के साथ ‘गुड न्यूज़’ दे रही है अक्षय कुमार की ये नई फिल्म मुख्य कलाकार: अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर और कियारा आडवाणी निर्देशक: राज मेहता संगीत: तनिष्क बागची, रोचक कोहली, सुखबीर आदि। पुराने साल का अंत और नए साल की शुरूआत हर व्यक्ति एक धमाकेदार अंदाज़ और गुड न्यूज़ के साथ करना चाहता है। साल की सबसे बड़ी...