कानपुर पुलिस ने तेज की विकास दूबे की तलाश, विकास की बहू, नौकरानी और पड़ोसी गिरफ्तार

कानपुर पुलिस ने विकास दूबे के खिलाफ कार्यवाही को तेज़ कर दिया है। जिसके चलते पुलिस ने विकास की बहू, नौकरानी और पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है।

0
432

कानपुर एनकाउंटर को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे की तलाश पुलिस ने और भी तेज कर दी है। इस समय करीब 60 टीमों को मोस्टवांटेड विकास दूबे की तलाश की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस ने दावा किया है कि विकास दूबे मध्यप्रदेश और राजस्थान में छिपा हो सकता है। इसी कड़ी में आगे कार्यवाही करते हुए पुलिस ने विकास दूबे की बहू, नौकरानी और एक पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक चौबेपुर थाना प्रभारी कृष्णमोहन राय ने बताया है कि विकास का पड़ोसी हमले के दौरान पुलिस की हर मूवमेंट की जानकारी विकास तक पहुंचा रहा था। वह पुलिस को देखकर चिल्लाकर बदमाशों से कह रहा था कि आज कोई बचकर न जाए।पड़ोसी सुरेश वर्मा के अलावा विकास की नौकरानी रेखा अग्निहोत्री पर भी पुलिस ने बदमाशों की मदद करने का आरोप लगाया है।

और पढ़ें: कानपुर एनकाउंटर के बाद एक्शन मोड में CM योगी, कहा, ‘विकास दूबे के एनकाउंटर तक कैंप में रहें शीर्ष अधिकारी’

कहा जा रहा है कि विकास की नौकरानी रेखा अग्निहोत्री ने भी पुलिस टीम के आने की सूचना हमलावरों को दी थी। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने बताया है कि उसने विकास के सामने वाले मकान की दीवार की आड़ में छिपे दो पुलिस वालों के बारे में भी हमलावरों को बताया था। फिलहाल पुलिस प्रशासन विकास को पकड़ने की हर संभव कोशिश कर रहा है। जिसके लिए विकास पर ईनाम राशि को भी बढ़ा कर 2.5 लाख तक कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here