एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के मंत्री संजय राउत के बीच में जो जंग छिड़ी हुई है वह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। आज कंगना रनौत ने एक बार फिर से एक वीडियो जारी किया है और उसमें उन्होंने संजय राऊत के बारे में बात करते हुए कहा कि “संजय राऊत आपने कहा कि मैं हरामखोर लड़की हूं, आप एक सरकारी मुलाजिम हैं तो आपको पता ही होगा कि देश में हर घंटे कितनी लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है और कितनी लड़कियों के साथ घरेलू हिंसा हो रही, क्या आपको पता है ऐसा सब कुछ क्यों हो रहा है, ऐसा सब कुछ आप जैसी मानसिकता रखने वाले लोगों की वजह से हो रहा है जिसका प्रदर्शन आपने किया है, देश की बेटियाँ आपको कभी माफ नही करने वाली हैं।
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020
कंगना आगे कहा कि वह मुंबई पुलिस की काफी इज्जत करती थी लेकिन सुशांत सिंह राजपूत केस में जो भी हुआ उसकी वजह से वो मुंबई पुलिस के खिलाफ आवाज उठा रही है और ऐसा करने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता है, कंगना ने अपनी बात खत्म करते हुए यह भी कहा कि वो 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं और मुंबई सिर्फ किसी एक व्यक्ति का नहीं है बल्कि पूरे देश का है, उन्हें वहां आने से कोई नही रोक सकता है। हम आपको बता दें कि इस जंग की शुरुआत तब से हुई जब से कंगना ने कहा कि उन्हें मुंबई में पीओके(pok) जैसा महसूस हो रहा है, जिस बात पर शिवसेना के मंत्री संजय राउत ने कहा था कि अगर कंगना को इतनी ही दिक्कत है तो वो मुंबई में ना रहे।
कंगना और संजय राउत कि जंग बस यही नही रुकी, फिर एक मीडिया चैनल से बात करते हुए संजय राउत ने कंगना को हरामखोर लड़की कह दिया था, जिस बात का गुस्सा कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर निकाला था और संजय राउत से कहा था कि उन्होंने जो भी बोला है उसकी माफी वो उनसे मांगें लेकिन संजय राउत ने भी साफ कह दिया था कि अगर कंगना माफी मांगती हैं तो वो भी सोचेंगे माफी मांगे या नही।