कंगना रनौत ने किया भारत बंद के खिलाफ ट्वीट, लिखा, “आज किस्सा ही ख़त्म करते हैं”

0
463

आज भारत के कई किसान संगठनों तथा कई राजनीतिक दलों ने भारत बंद का ऐलान किया है। किसानों की आड़ में भारत के बहुत सारे राजनीतिक दल अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। जिसमें कांग्रेस,समाजवादी पार्टी,आम आदमी पार्टी,अकाली दल तथा बहुत सारे दल शामिल है। लगातार देश की सरकार को कोसने और मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने का सिलसिला जारी है। इसी बीच विवादों से घिरी रहने वाली और राष्ट्रवादियों के समर्थन में ट्वीट करने वाली भारत की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने भारत बंद के खिलाफ ट्वीट किया है।

कंगना रनौत ने इस ट्वीट में लिखा “आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूँ तो तूफ़ानों कि कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज़ मरती है हर उम्मीद यहाँ, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी माँग लो, आजाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह क़िस्सा ही ख़त्म करते हैं।”

कुछ समय पहले मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया था जिसके बाद उनके नाम एक और नया विवाद खड़ा हो गया। जिसमें उन्होंने एक आंदोलनकारी को बिल्गिस दादी बता कर, कहा था कि यह तो 100 रूपये में आती हैं। इसके बाद बहुत सारे लोगों ने कंगना के खिलाफ बयानबाजी की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोग उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करने लगे। बाद में उन्हें यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here