कंगना रनौत ने की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, जानिए क्या हिमाचल प्रदेश के उप चुनाव लड़ेंगी मशहूर अभिनेत्री

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना हमेशा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। वर्तमान में कंगना ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि कंगना को हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के मैदान में उतारा जा सकता है।

0
438
चित्र साभार: ट्विटर @myogioffice

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इसी बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कहीं कंगना रनौत सक्रिय राजनीति है तो नहीं आने वाली है? बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र के उपचुनाव में मशहूर अभिनेत्री कंगना को बीजेपी की ओर से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि मार्च के महीने में सांसद रामस्वरूप वर्मा की मृत्यु के बाद से ही ये सीट खाली है। मंडी लोकसभा के अलावा हिमाचल प्रदेश की तीन अन्य विधानसभाओं में 30 अक्टूबर को उपचुनाव चुनाव होने हैं। ऐसे में लोगों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी कंगना राणावत को राजनीति में उतार सकती है।

आपको बता दें कि जोगिंदरनगर से भाजपा नेता और पूर्वोत्तर के सात राज्यों के लिए भाजपा के संगठन सचिव अजय के छोटे भाई पंकज जामवाल भी मंडी सीट से उपचुनाव लड़ना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सहयोगी निहाल चंद भी लोकसभा उपचुनाव के लिए मंडी से टिकट चाहते हैं। वहीं करगिल युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर कुशल ठाकुर भी लंबे वक्त से टिकट पाने की कोशिश कर रहे हैं।

राजनीति में आने के मामले पर खुलकर नहीं बोली अभिनेत्री

हिन्दुस्तान टाइम्स की मानें तो एक्ट्रेस कंगना ने खुलकर चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त नहीं की है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने भी भावी उम्मीदवारों पर एक दौर की चर्चा करने का काम किया है। लेकिन पार्टी का एक धड़ा कंगना को टिकट देने के पक्ष नहीं नजर आ रहा है। आपको यह भी बता दें कि कंगना रनौत मंडी जिले के भांबला गांव से हैं। पिछले दिनों उन्होंने मनाली में अपना नया घर बनाया है। यह भी मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here