कंगना पिछले कई महीनों से महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हैं और सीएम उद्धव के खिलाफ ट्वीट कर उन पर हमला कर रही हैं। कंगना रनौत ने आज फिर एक बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए लिखा कि सीएम उद्धव ठाकरे अपने पिता के सिद्धांतों को भूल चुके हैं।
कंगना ने पिछले कुछ दिनों में रिपब्लिक टीवी पर हो रही कार्रवाई को लेकर यह बड़ी बात कही है उन्होंने कहा कि – धिक्कार है ऐसी सरकार पे जो पत्रकारों पे अत्याचार करे।
कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली, महाराष्ट्र के पप्पूप्रो की स्वनिर्मित महान नेता से क्या तुलना करना, जो अपने पिता के सिद्धांतों को सत्ता केलिए बेच दे वो किसी के अधिकारों और उनकी भावनाओं को क्या समझेगा, धितकार है ऐसी सरकार पे जो पत्रकारों पे अत्याचार करे।@republic @Republic_Bharat https://t.co/jPDI8O0Yin
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 24, 2020
आपको बता दें एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लगातार कंगना महाराष्ट्र प्रसासन पर सवाल खड़ा कर रही है तथा बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस पर बुल्डोजर चलाये जाने के मामले के बाद एक्ट्रेस पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र सरकार, बीएमसी, मुंबई पुलिस और सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ हमलावर हैं।
इस बीच महाराष्ट्र सरकार भी कंगना के साथ कडाई से पेश आ रही है इसी कड़ी में मुंबई पुलिस और एक धर्म विशेष के खिलाफ कंगना के द्वारा किए एक आपत्तिजनक ट्वीट पर 23 अक्टूबर को अंधेरी कोर्ट में उन पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है ।