इंदौर में बेघर बुजुर्गों से हुआ अमानवीय सुलूक, ट्रक में भरकर शहर के बाहर छोङने गये अधिकारी

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से एक बहुत शर्मनाक दृश्य सामने आया जिसमें नगर निगम के अधिकारी कुछ बेघर बुजुर्गों को शहर से बाहर छोड़ने के लिए आए थे। नागरिकों के विरोध के बाद वे उन्हें वापस लेकर चले गए और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पूरे मामले पर बड़ी कार्रवाई कर दी है।

0
336
चित्र साभार: ट्विटर @OfficeOfSSC

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एक ऐसी घटना घटित हुई जिसके बाद पूरे मध्यप्रदेश का सर शर्म से झुक गया है। यहां पर बेघर बुजुर्गों को एक ट्रक में भरकर शहर से बाहर छोड़ने का मामला सामने आया है। यह घटना जैसे ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने आई उन्होंने तत्काल तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुई जिसमें नगर निगम का वाहन बेघर बुजुर्गों को लेकर देवास हाईवे पर पहुंचा हालांकि लोगों के विरोध के बाद उस बाहन को वापस जाना पड़ा। स्थानीय कर्मचारियों ने जब नगर निगम के अधिकारियों से इस मामले के बारे में पूछताछ की तो वे इसका जवाब ही नहीं दे पाए।

इस वीडियो में लोग कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कम से कम इन बुजुर्गों को यहां पर ठंड में मत छोड़ो। अभी नगर निगम का एक अधिकारी इन बुजुर्गों को दोबारा ट्रक में भेजता हुआ दिखाई दे रहा है। जैसे यह मामला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में आया उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दे दिए…आपको बता दें कि इंदौर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोगों को रैन बसेरा में शिफ़्ट करने के निर्देश दिए गए थे। इसके सुपर विजन का जिम्मा इंदौर नगर निगम के उपायुक्त प्रताप सोलंकी का था। प्रताप सोलंकी को भी सरकार के द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘आज इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा वृद्धजनों के साथ अमानवीय व्यवहार के संबंध में मुझे जानकारी मिली…इस मामले में जिम्मेदार नगर निगम उपायुक्त सहित दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और कलेक्टर इंदौर को बुजुर्गों की समुचित देखभाल करने का निर्देश दिया है…बुजुर्गों के प्रति अमानवीय व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मेरे लिये नर सेवा ही नारायण सेवा है। हर वृद्ध को आदर, प्रेम और सम्मान मिलना चाहिए। यही हमारी संस्कृति है और मानव धर्म भी। ‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here