BCCI का टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हुई भारतीय कोच की मौत, डिनर के बाद घटी घटना

BCCI के टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही पूर्व गेंदबाज और भारतीय कोच की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि डिनर करने के बाद उनको कार्डियक अरेस्ट हुआ और उनका निधन हो गया।

0
544
सांकेतिक चित्र

28 सितंबर से वीनू मांकड़ ट्रॉफी का आगाज होगा, मगर उससे पहले बंगाल के पूर्व गेंदबाज और मिजोरम अंडर 19 के मुख्‍य कोच मुर्तजा लोधगर की मौत हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि डिनर करने के बाद पूर्व गेंदबाज को कार्डिक अरेस्ट हुआ जिनके कारण उनकी मृत्यु हो गई। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अविषेक डालमिया ने इसकी पुष्टि की है। 45 साल के मुर्तजा मिजोरम टीम के साथ विशाखापट्टनम में थे, जो वीनू मांकड ट्रॉफी के लीग चरण में खेलने के लिए तैयार थी। डालमिया ने पीटीआई को बताया कि यह घटना डिनर के तुरंत बाद घटी।

उन्‍होंने बताया कि मुर्तजा टीम के फिजियो के साथ डिनर के बाद टहलने निकले थे और अचानक ही उन्‍हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और वह सड़क पर गिर गए। फिजियो और टीम के बाकी सदस्‍य तुरंत ही उन्‍हें अस्‍पताल ले गए, जहां देर रात उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। डालमिया ने कहा कि मुझे अभी भी विश्‍वास नहीं हो रहा कि मुर्तु भाई नहीं रहे। यह मेरे के लिए व्‍यक्तिगत क्षति है। वह हमारे समय के सबसे पसंदीदा क्रिकेटर्स में से एक थे। उन्‍होंने हमारी महिला टीम के साथ भी काम किया। आपको बता दें कि बंगाल क्रिकेट संघ उनके शव को उनके घर पर लाने की व्‍यवस्‍था कर रहा है। मिजोरम के कोच का परिवार शनिवार को विजाग के लिए उड़ान भरेगा। उन्‍होंने 9 रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे, जिसमें कुल 34 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here