India VS Australia: विराट की गैरमौजूदगी में इन 3 खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी सभी की नजरें

17 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली भारत लौट आएंगे। ऐसे में अगर भारत को 2018 का इतिहास दोराहना है तो चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और जसप्रीत बुमराह को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना होगा।

0
286

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम का असली इम्तिहान बस कुछ ही घंटो बाद शुरु होने वाला है। वनडे और टी-20 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार हो एडिलेड के मैदान पर हो जाएगा। टीम इंडिया और कंगारूओं के बीच पहला टेस्ट डे नाइट होगा। पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत ने कंगारूओं को उसी की धरती पर 2-1 से टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी। हालांकि इस बार टीम इंडिया के लिए ये सीरीज इतनी भी आसान नहीं रहने वाली। भारतीय टीम को रोहित शर्मा,भुवनेश्वर कुमार और विराट कोहली की कमी जरूर खलेगी।

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया जरूर पहुंच चुकें है लेकिन वह पहले 2 टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। जबकि पहला टेस्ट भारतीय कप्तान विराट कोहली का इस दौरे पर आखिरी मैच होगा। कोहली को बीसीसीआई ने पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव दी है। वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट आएंगे। जबकि भुवी चोट के चलते पहले ही बाहर है। विराट कोहली टीम इंडिया के लिए विदेश में सबसे बड़े ट्रंप कार्ड है। टेस्ट प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनका रिकॉर्ड भी शानदार है। ऐसे में कोहली की गैरमौजूदगी भारतीय टीम के मनोबल को थोड़ कम कर सकती है। हालांकि टीम इंडिया के पास 3 खिलाड़ी ऐसे भी है जो ऑस्ट्रेलिया से अपने दम पर सीरीज जीतने का दम रखते है। आज हम आपको उन्हीं तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहें जिनके कंधो पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज जिताने की सबसे बड़ी भूमिका होगी।

चेतेश्वर पुजारा

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की जीत की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा पर होगी। पुजारा पर सभी की नजरें टिकी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा के आंकड़े भी शानदार है। मिडिल ऑर्डर में पुजारा भारत के लिए कितने अहम है ये किसी से छिपा नहीं है। पुजारा ने 2018-19 में पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन शतक के साथ 521 रन बनाए थे। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। वहीं अगर उनके टेस्ट करियर की बात करें तो पुजारा ने अभी तक खेले 77 टेस्ट मैचों में 18 शतकों के साथ 5,840 रन बनाए हैं। कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स भी इस बात को मान चुकें है कि अगर कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया को अगर कोई भारतीय खिलाड़ी परेशान कर सकता है तो वो चेतेश्वर पुराजा ही हैं।

अजिंक्या रहाणे

टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ही चर्चा का विषय बन चुकें है। कंगारुओं ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि विराट के बाद रहाणे उनके लिए सबसे बड़े टार्गेट है। विदेशी पिचों पर रहाणे का खेलने का अंदाज बाकी भारतीय बल्लेबाजों से काफी अलग है। रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 8 मुकाबलों में1 शतक के साथ 616 रन बना चुकें है। इस दौरान उनकी औसत 44 की रही है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहाणे के बल्ले से 4 टेस्ट मुकाबलों में 217 रन निकले है। विराट कोहली की कमी को रहाणे से बेहतर शायद की कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज पूरा कर पाए।

जसप्रीत बुमराह

वनडे और टी-20 के बाद टीम इंडिया के लिए जप्रीत बुमराह टेस्ट में भी सबसे बड़े मैच विनर बन चुकें है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने भारतीय टीम की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने खुद माना है कि आगामी चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अगर भारत जीत दर्ज करता है तो इसमें पूरी तरह से फिट जसप्रीत बुमराह की भूमिका अहम होगी। जब भारत ने साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर 2-1 से हराया था तब जसप्रीत बुमराह ने चार मैच खेले थे और 21 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में अगर इस बार बुमराह लय में रहें तो ऑस्ट्रेलिया में भारत एक बार फिर इतिहास रच सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here