कृषि आंदोलन के बीच मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफ़ा, चीनी निर्यात पर सब्सिडी देगी सरकार

कृषि आंदोलन के बीच आज मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में एक बड़ा फैसला लिया है जिससे देश के 5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। मोदी सरकार के फ़ैसले के अनुसार अब किसानों को चीनी निर्यात पर सब्सिडी दिया जाएगा।

0
252

देश में पिछले 21 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है और सरकार के साथ साथ बार विचार विमर्श भी हो रहा है लेकिन इसका कोई असर आंदोलन पर नहीं हुआ हैं । इसी बीच प्रधानमंत्री के अगुआई में हुए कैबिनेट बैठक में आज एक बार फिर किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया गया हैं। कैबिनेट मीटिंग में इस साल 60लाख टन चीनी निर्यात करने का फैसला लिया गया है, इससे देश के 5 करोड़ किसानों को फ़ायदा होगा।

कैबिनेट मीटिंग के बाद मोदी सरकार के मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा कि निर्यात से जो भी पैसा आएगा वो पैसा सीधे किसानों के खाते में जाएगा। मोदी सरकार के मंत्री के अनुसार सरकार के इस फैसले से 5 करोड़ किसान और उद्योग में काम करने वाले मज़दूरों को फायदा होगा। वहीं प्रकाश जावेडकर ने बताया कि पहले से घोषित सब्सिडी एक सफ्ताह के भीतर सभी किसान भाइयों के खाते में भेज दिया जाएगा।

कैबिनेट के इस फैसले के बाद देश के कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने एक ट्वीट कर कहा कि गन्ना किसानों के हित में मोदी सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय। गन्ना किसानों के लाभ के लिए चीनी के निर्यात पर दी जाने वाली सब्सिडी को सीधा किसानों के बैंक खाते में भेजा जायेगा। इस के तहत 5 करोड़ किसानों को कुल ₹3500 करोड़ का भुगतान किया जायेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here