ड्रग्स केस में मंत्री नवाब मलिक के दामाद को भेजा गया 14 दिन के लिए जेल, लाल किला कोर्ट में किया गया था पेश

महाराष्ट्र के मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान को 14 दिनों की जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया है। ड्रेस केस में नाम आने पर एनसीबी ने समीर खान को लाल किला कोर्ट में पेश किया गया था।

0
296
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

महाराष्ट्र के मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है। कुछ समय पहले ही उन्हें एनसीबी ने पूछताछ के लिए समन भेजा था और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। अब यह खबर आ रही है कि ड्रग्स केस में नाम आने के पश्चात समीर खान को 14 दिनों की ज्यूडिसियल कस्टडी में भेज दिया गया है। इस मामले को लेकर लाल किला कोर्ट में समीर खान को पेश किया गया था।

एनसीबी ने समीर खान को 13 जनवरी को गिरफ्तार किया था और उसके बाद उनसे पूछताछ भी की गई। पूछताछ करने के पश्चात उनके कई ठिकानों पर छापा मारा गया था जिसमें बांद्रा स्थित समीर खान का आवास भी शामिल है। समीर खान को तब गिरफ्तार किया गया तो उनके ससुर और महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं हो सकता।नवाब मलिक ने कहा था कि बिना किसी भेदभाव के कानून सबपर लागू किया जाना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि समीर खान तथा ड्रग्स केस में एक आरोपी के बीच ₹20000 का लेनदेन हुआ था, इस लेनदेन के लिए ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पिछले हफ्ते ही ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी के अलावा दो अन्य लोगों को 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here