नंदीग्राम में अमित शाह ने शुभेंदु के लिए मांगे वोट, बोले, “परिवर्तन के मूड में है पूरा बंगाल “

भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुभेंदु अधिकारी के लिए नंदीग्राम में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब पूरा बंगाल परिवर्तन के मूड में है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान एक रोड शो किया जिसमें काफी भीड़ देखने को मिली।

0
303
Alt Text

शुभेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी के बीच नंदीग्राम पर हो रहा चुनाव पश्चिम बंगाल के चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। शुभेंदु अधिकारी ने यह दावा किया था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वे 50,000 से अधिक वोटों से हाराएंगे। भारतीय जनता पार्टी के लिए भी अब नंदीग्राम अस्मिता का सवाल बन गया है। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े नेता शुभेंदु अधिकारी के लिए प्रचार कर रहे हैं। आज भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह ने भी शुभेंदु अधिकारी के लिए नंदीग्राम में प्रचार किया। अमित शाह नंदीग्राम के अलावा तीन रोड शो और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। शाह दोपहर 12 बजे नंदीग्राम में, दोपहर 1.35 बजे डेबरा में, दोपहर 3.05 बजे पंसकुरा में रोड शो करेंगे और शाम को 4 बजे डायमंड हार्बर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के 2016 विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से सीपीआइ के उम्‍मीदवार अब्‍दुल कबीर शेख को 81 हजार से भी ज्‍यादा वोटो से हरा कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। अब इस बार देखना होगा कि पश्चिम बंगाल की इस सीट पर कौन विधायक चुना जाएगा।केंद्रीय गृह मंत्री ने यहां नंदीग्राम में कहा कि एक भाजपा कार्यकर्ता की बुजुर्ग मां के साथ मारपीट की घई। कल उनकी मृत्यु हो गई थी। लेकिन, ममता दीदी महिला सुरक्षा की बात कर रही हैं। बंगाल के लोग उनकी फितरत से अच्छी तरह वाकिफ हैं। पूरा बंगाल चाहता है कि घुसपैठ न हो। पूरा बंगाल चाहता है कि सीएए (संशोधित नागरिकता कानून) लागू किया जाए।

अमित शाह ने यहां कहा, यहां पहुंचने के बाद मुझे एक दुखद समाचार मिला। जहां ममता बनर्जी रह रही हैं वहां से महज पांच किलोमीटर की जूरी पर एक महिला के साथ दुष्कर्म हुआ। शाह ने सवाल किया कि अगर एक महिला के साथ तब दुष्कर्म हो सकता है जब वह (मुख्यमंत्री) खुद उस इलाके में मौजूद हैं, तो महिलाएं कैसे सुरक्षित होंगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here