बिहार में मोहर्रम के जुलूस के बीच एक गाड़ी पर हुआ हमला, 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बिहार के कटिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सर्कुलेट हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई देता है कि एक भीड़ स्कॉर्पियो पर लाठी-डंडों से हमला करती है। बताया जा रहा है इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं।

0
556

बिहार के कटिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है। कटिहार में कोढ़ा थानाक्षेत्र के मुसापुर के समीप NH–31 पर मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था। इसी दौरान एक एंबुलेंस वहां से निकली और एंबुलेंस के पीछे एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी चल रही थी। मोहर्रम में शामिल हुई भीड़ ने एंबुलेंस को तो निकलने दिया लेकिन पीछे चल रही स्कार्पियो पर लाठी-डंडों से प्रहार किया और तोड़ने की कोशिश की। कहा जा रहा है कि इस हमले में कई लोगों को चोट भी आई है। गाड़ी से आ रहे शाहबाज आलम ने आरोप लगाते हुए कहा, “मैं पूर्णिया से अपनी मम्मी का इलाज कराके आ रहा था। रास्ते में मुहर्रम का जुलूस निकाल रहे लोगों ने मारपीट की, गाड़ी तोड़ दी। मेरा मोबाइल निकालते टाइम मोबाइल भी छीन लिया। इन लोगों ने मुझसे सात हजार रुपये छीन लिए। 3-4 लोगों को चोट आई है।”

गाड़ी में ही सवार शाहबाज आलम ने बताया कि भीड़ में शामिल लोग आरोप लगा रहे थे कि किसी के पैर में गाड़ी से लग गई थी, इसलिए वे लोग गुस्सा गए और गाड़ी पर हमला कर दिया। गाड़ी के अंदर पांच लोग सवार थे। घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।

SDPO अमरकांत झा ने इस मामले पर कहा है कि कोढ़ा थाना के अंतर्गत ग्राम में कल मुहर्रम का जुलूस निकला, जबकि सरकार की तरफ से आदेश था कि जुलूस की अनुमति नहीं है। लेकिन गांव के लोगों ने आदेश का उल्लंघन कर जुलूस निकाला। इसी बीच स्कॉर्पियो गाड़ी जो पूर्णिया से आ रही थी, उसे रोक लिए। तोड़फोड़ की… गाड़ी में 5 लोग थे, जिनके साथ मारपीट की। जुलूस वालों ने ही गांव के एक आदमी से भी मारपीट की। 29 नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वीडियो के आधार पर पुलिस बाकी लोगों की तलाश कर रही है। 63 नामजद समेत 300 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here