पलायन रोकने की कोशिश में हरियाणा सरकार, गांव में विकसित की जाएंगी कॉलोनियां

हरियाणा सरकार गांव से शहरों की तरफ होने वाले पलायन को रोकने के लिए गांव में शहर की तर्ज पर कॉलोनियां विकसित करने की तैयारी में है। जिसकी घोषणा हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कर दी है।

0
488

हरियाणा के गांव से लगातार शहरों की ओर पलायन हो रहा है और इस पलायन को रोकने के लिए हरियाणा सरकार कई प्रमुख प्रयास कर रही है। सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि अब हरियाणा के गांव में शहरों की तर्ज पर कॉलोनियां विकसित की जाएंगी। जहां गरीब तथा मध्यम वर्ग के लिए शहरों की तर्ज पर रिहायशी क्षेत्रों में सुविधा दी जा सकेगी। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग इस योजना को देखेगा तथा हरियाणा ग्रामीण विकास प्राधिकरण आधारभूत ढांचा तैयार करेगा। हरियाणा ग्रामीण विकास प्राधिकरण द्वारा सबसे पहले पानीपत जिले के गांव इसराना में एक मॉडल कॉलोनी विकसित की जाएगी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने मंगलवार को हरियाणा ग्रामीण विकास प्राधिकरण की पांचवी बैठक में यह जानकारी दी। चौटाला ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से लोगों का शहरों की तरफ पलायन रोकने के लिए राज्य सरकार देहात में पंचायती जमीन पर कॉलोनी विकसित करने की योजना बना रही है। इससे गांव के मध्यम तथा गरीब श्रेणी के लोगों को किफायती दरों पर अपने गांव में ही शहरों की तरह योजनाबद्ध ढंग से बनाए गए मकान तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगीं ।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सबसे पहले पानीपत जिला के इसराना में एक मॉडल कॉलोनी विकसित की जाएगी। उसके बाद राज्य के अन्य गांव में भी इसी दिशा में कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कॉलोनी में जहां 60% मकान इसराना के निवासियों को दिए जाएंगे, वहीं इसके अलावा जो मकान बचेंगे उनकी खुली बोली लगाई जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इसराना में बनने वाली कॉलोनी का सबसे ज्यादा फायदा पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों तथा कर्मचारियों को होगा,क्योंकि पानीपत में मकानों की कीमत तुलनात्मक रूप से ग्रामीण क्षेत्र से अधिक है ऐसे में पानीपत में नौकरी करने वाले मजदूर कर्मचारी इसराना की कॉलोनियों से प्रतिदिन आवागमन कर सकेंगे।

Image Source: Tweeted by @ANI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here