कोरोनावायरस से बचाव के लिए सभी विशेषज्ञ और सरकार अपनी तरफ से लोगों को सलाह दे रही है। इसके बाद ये हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इससे बचाव के लिए दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों को अनदेखा करने की बजाये सख्ती से पालन करें। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए हम बार-बार हाथ धो रहे हैं और मुँह पर मास्क भी लगा रहे हैं। लेकिन एक ऐसी चीज जिसकी ओर शायद हम बहुत कम लोग ध्यान दे रहे हैं, वो है हमारा मोबाइल फोन। समय-समय पर अपने हाथों को साफ करने के साथ जरूरी है कि हम अपने मोबाइल को भी संक्रमित होने से बचाय। दिन में हम लगभग 50-100 बार अपने फोन को हाथ लगाते हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार हमारे मोबाइल फोन की ठोस स्क्रीन पर कोरोनावायरस 9 घंटे तक जीवित रह सकता है। इससे बचाव के लिए अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन को अल्कोहल बेस्ट वाइप्स से दिन में कम से कम तीन-चार बार अवश्य साफ करें। इसके अलावा आप माइक्रोफाइबर क्लोथ का इस्तेमाल भी अपने फोन की स्क्रीन को साफ करने के लिए कर सकते हैं। एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि सीधे अल्कोहल से अपनी स्क्रीन ना साफ कीजिए। ऐसा करने से आपकी डिस्प्ले खराब हो सकती है। साथ ही जो लोग वॉटरप्रूफ मोबाइल फोन यूज करते हैं, वे भी पानी की बजाय सेनिटाइज़र या गीले कपड़े से फोन को साफ करें। अपने मोबाइल को साफ करने के लिए हमेशा साफ कपड़े का ही इस्तेमाल करें। किचन या घर की साफ-सफाई में इस्तेमाल होने वाले कपड़े से मोबाइल फोन की स्क्रीन को साफ ना करें।