कोरोना से चाहते हैं जल्द रिकवरी तो इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स

0
455
Homemade ginger and lemon jam on wooden background. Natural products to support the immune system in winter. Herbal medicine, healthy food.

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार जारी है। देश में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ अब तक कोरोना वैक्सीन की 18 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। देश में कोरोना संक्रमण जोरो से चल रहा है व देशभर में लाखों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसके मद्दे नज़र कई इलाकों में संपूर्ण लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। साबुन और हैंडवॉश से बार-बार हाथ धोने अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने के लिए लगातार अपील की जा रही है। संक्रमण से बचने के लिए Immunity बढ़ाने के लिए कहा जा रहा है।

यही नहीं, जो लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं या रिकवरी प्रक्रिया में हैं। उन्‍हें अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए भी कई तरह के हेल्दी फूड्स का सेवन करने की सलाह दी जा रही है।

तो आइए जानते हैं कि किन चीजों को हम अपने दिनचर्या में शामिल कर कोरोना से रिकवरी को फास्‍ट कर सकते हैं-

1. जरूर खाएं खिचड़ी:-

खिचड़ी को सुपर फूड के रूप में भी जाना जाता है। चावल, दाल और वेजिटेबल से भरपूर खिचड़ी को बनाना जितना आसान है इसकी न्‍यूट्रिशन वैल्‍यू उतनी ही अधिक है। अगर आप बीमार हैं और कमजोरी है तो भी आप इस वन पॉट रेसिपी को आसानी से अकेले बना सकते हैं और खा सकते हैं.

2. नारंगी का करें नियमित सेवन:-

नारंगी विटामिन सी से भरपूर है जो एंटीबॉडीज के फॉरमेशन और फास्‍ट रिकवरी के लिए बहुत जरूरी है। यह आपके इम्‍यून सिस्‍टम के लिए बहुत ही फायदेमंद है। यह आपकी एनर्जी को तुरंत बूस्‍ट करने का काम करती है

3.जरूर खाएं बादाम:-

बादाम में विटामिन ई होता है जो एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर है। अगर कोरोना होने के कारण शरीर बहुत कमजोर हो गया है तो इसे ठीक करने के लिए बादाम बहुत काम की चीज है। आप बादाम के अलावा अन्‍य ड्राई फ्रूट्स यानी काजू, एवकाडो और अन्‍य विटामिन ई युक्‍त भोजन को अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं।

4. रोज़ एक अंडा है जरूरी:-

अंडे में प्रोटीन बहुत मात्रा में पाया जाता है जो आपको कोरोना से रिकवरी के लिए बहुत जरूरी है। इसमें अमीनो एसिड होता है जो आपके शरीर को पैथोजेन से बचाता है।

5. जिंक से भरपूर है बीन्‍स :-

बीन्‍स में जिंक भरपूर मात्रा होती है जो आपके इम्‍यून सिस्‍टम को बूस्‍ट रखती है और टॉक्सिन को शरीर से बाहर करती है। बता दें कि शरीर में जिंक की कमी होने से इम्‍यूनिटी कम हो जाती है। जबकि कोविड वायरस से बचने के लिए स्‍ट्रॉन्‍ग इम्‍यूनिटी होना बहुत जरूरी है, ऐसे में आप जिंक रिच फूड का सेवन इस वक्‍त जरूर करें।

Disclaimer :

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं और हम इनकी पुष्टि नहीं करते हैं। इन को अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें जरूर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here