उत्तर प्रदेश में लगातार ब्राह्मणों पर राजनीति की जा रही है। सपा-बसपा अपनी तरह से ब्राह्मणों को रिझाने में लगी है तो वहीं दूसरी तरफ अब भाजपा विधायक ने ही अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लंभुआ से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने भी अपनी सरकार में हुई ब्राह्मणों की हत्या पर उत्तर प्रदेश सरकार के गृहमंत्री से जवाब मांग लिया है। भाजपा विधायक ने उत्तर प्रदेश में हो रहे ब्राह्मणों पर अत्याचार और उनकी की जा रही हत्याओं के संबंध में विधानसभा में नियम 56 के अंतर्गत सवाल उठाया और गृहमंत्री से जवाब मांगा। देवमणि ने इस मामले में 16 अगस्त को पत्र दाखिल किया है और सीएम योगी आदित्यनाथ से 6 प्रश्नों में ब्राह्मणों की हत्या का कारण और उसका पूरा हिसाब मांगा है।
प्रदेश में ब्राह्मणों की लगातार हो रही हत्याओं से भारतीय जनता पार्टी के विधायक काफी आहत हैं। इसको लेकर विधायक देवमणि द्विवेदी ने सरकार से पूछा कि वर्तमान की भाजपा सरकार में करीब साढे 3 वर्ष के कार्यकाल में कितने ब्राह्मणों की हत्या हुई है? प्रदेश सरकार इन अपराधों में शामिल लोगों को सजा दिलाने में कितनी सफल रही है? क्या ऐसी हालत में सरकार ब्राह्मणों को शस्त्र लाइसेंस देने में प्राथमिकता देगी? ब्राह्मणों की सुरक्षा को लाइसेंस के लिए आवेदन किया? कितनों को लाइसेंस जारी किया गया है?
Image Source: Tweeted by @ANINewsUP