इस मामले को लेकर रैपर बादशाह से की गई घंटो पूछताछ, अब तक 20 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

0
841

पिछले कुछ दिनों से मुंबई पुलिस और क्राइम ब्राँच सोशल मीडिया पर फर्ज़ी फॉलोअर्स चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को क्राइम ब्राँच ने मशहूर रैपर बादशाह को पूछताछ के लिए बुलाया। बादशाह दोपहर 12 बजे मुंबई के क्राइम ब्राँच ऑफिस पहुँचे और देर रात 10 बजे उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ा गया। एएनआई की एक खबर के मुताबिक क्राइम ब्राँच ने कुल 238 सवालों की एक सूची तैयार की थी, जिसके जवाब वे बादशाह से जानना चाहते थे।

इस स्कैम में बादशाह का नाम उनके गाने ‘पागल है’ के बाद आया था। बादशाह के इस गाने को एक दिन में 75 मिलियन व्यूज़ मिले थे, लेकिन गूगल इस बात से इन्कार कर रहा है। साथ ही उनके कमेंट्स की संख्या भी बहुत कम थी, जिसके बाद वे शक के घेरे में आए। सूत्रों के मुताबिक बादशाह को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इस मामले में उनके अलावा दीपिका पादूकोण और प्रियंका चोपड़ा समेत कई बड़े स्टार्स का नाम भी शामिल है।

पुलिस ने अब तक कुल 54 ऐसी कंपनियों की पहचान की है, जो स्टार्स को अपना क्लाइंट बनाकर सोशल मीडिया पर उनके फर्ज़ी फॉलोअर्स बढ़ाने का काम करते थे। इस मामले में पुलिस अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है। इस स्कैम का खुलासा गायिका भूमि त्रिवेदी की शिकायत के बाद शुरू हुआ था। भूमि ने बताया था कि कुछ कंपनियों ने उनसे संपर्क कर फ़ॉलोअर्स बढ़ाने की बात कही थी लेकिन उन्होंने जब इस बात से इन्कार कर दिया तो कंपनी ने उनके नाम का फर्ज़ी अकाउंट बनाकर फ़ॉलोअर्स बढ़ाने शुरू कर दिए।

Image Source: Wikipedia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here