छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार शराबियों के प्रति काफी वफादार दिखाई दे रही है। एक तरफ जहां पूरा स्वास्थ्य सिस्टम मिलकर देश के लोगों को नहीं बचा पा रहा है वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की सरकार शराब प्रेमियों के घर तक शराब पहुंचाने का काम करेगी। राज्य के आबकारी आयुक्त के शराब की होम डिलीवरी शुरू करने के कल ही भेजे गए प्रस्ताव को वाणिज्य कर विभाग ने मंजूरी दे दी है। विभाग के विशेष सचिव ए.पी.त्रिपाठी द्वारा जारी आदेश के अनुसार अवैध शराब के विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए लाकडाउऩ अवधि या अग्रिम आदेश तक होम डिलीवरी शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई है।
आदेश के अनुसार डिलीवरी ब्याय के माध्यम से शराब की आनलाईन होम डिलीवरी की व्यवस्था सुबह नौ बजे से रात्रि आठ बजे तक रहेंगी। बताया जा रहा है स्थानीय कलेक्टर के द्वारा भी कोई समय तय किया जा सकता है। होम डिलीवरी हेतु दुकान का निधार्रण छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कापोर्ंरेशन लिमिटेड द्वारा किया जायेंगा। होम डिलीवरी के लिए आनलाईन अग्रिम भुगतान अनिवार्य होगा।
राज्य सरकार को उम्मीद है कि आनलाईन होम डिलीवरी से राजस्व भी मिलेगा इसके साथ ही साथ जहरीली शराब तथा दूसरे राज्यों से अवैध रूप से लाकर शराब बेचने वालों पर भी अंकुश लगेंगा। हालांकि छत्तीसगढ़ सरकार के इस निर्णय पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस निर्णय पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया और लिखा, “@bhupeshbaghel सरकार को शाबासी दीजिए!
कोरोना संकट में यह देश की पहली सरकार है जो शराब की होम डिलीवरी करेगी। आपके घर राशन, दवाई और वैक्सीन पहुंचे या नहीं लेकिन यह शराब जरूर पहुंचाएंगे।
सोचिए! अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं लेकिन इस सरकार को बस शराबियों की चिंता है। ”
.@bhupeshbaghel सरकार को शाबासी दीजिए!
कोरोना संकट में यह देश की पहली सरकार है जो शराब की होम डिलीवरी करेगी।
आपके घर राशन, दवाई और वैक्सीन पहुंचे या नहीं लेकिन यह शराब जरूर पहुंचाएंगे।
सोचिए! अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं लेकिन इस सरकार को बस शराबियों की चिंता है। pic.twitter.com/Kv41WHmxNV
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 8, 2021