हरिद्वार कुंभ में शामिल होने वाले लोगों को लानी होगी कोविड निगेटिव की रिपोर्ट, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के फैसले को हाईकोर्ट ने पलटा

हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के उस फैसले की निंदा है जिसमें उन्होंने बिना कोरोना टोस्ट के लोगों को कुंभ में आने की इजाजत दी थी। अब यदि कोई भी व्यक्ति हरिद्वार में लगने वाले को मुंह में शामिल होना चाहता है तो उसे कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर जानी होंगी।

0
294
चित्र साभार: ट्विटर @TIRATHSRAWAT

उत्तराखंड में सत्ता का परिवर्तन हो चुका है भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अब मुख्यमंत्री नहीं रहे हैं, उनके स्थान पर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बना दिया गया है। इसी समय में हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है लाखों श्रद्धालु वहां जा रहे हैं और गंगा में स्नान कर अपनी आस्थाओं को सुदृढ़ कर रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कुंभ मेले को लेकर दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए निर्देश दिया है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। इसके अलावा कोर्ट का कहना है कि जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है यदि वह अपना सर्टिफिकेट दिखाते हैं तो उन्हें छूट मिल सकती है। इसके अलावा जो भी व्यक्ति को कुम्भ में शामिल होने जाएगा उससे कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर जानी होगी।

उत्तराखंड में इसी महीने कुंभ मेला शुरू हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ में आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट को जरूरी किया था। हालांकि नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व सीएम के फैसले को पलटते हुए कहा था कि कुंभ में कोई पाबंदी नहीं होगी। उन्होंने कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट की पाबंदी को हटा दिया था। तीरथ सिंह रावत के द्वारा लिए गए इस फैसले की चारों दिशाओं में निंदा हो रही थी इसी बीच हाईकोर्ट ने उनके इस निर्णय को पलट दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here