नागरिकों के कल्याण हेतु प्रस्तुत हुआ हरियाणा का बजट, शिक्षा,स्वास्थ्य से लेकर वृद्धा पेंशन योजना का भी किया गया ऐलान

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश का बजट पेश करना शुरू कर दिया है। इस बजट का दायरा करीब डेढ़ लाख करोड रुपए है। सरकार ने वृद्धा पेंशन योजना में ढाईसौ की बढ़ोतरी कर दी है। हरियाणा के पंचकुला और हिसार स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होंगे।

0
516
चित्र साभार: ट्विटर @mlkhattar

आज हरियाणा प्रदेश का बजट प्रस्तुत किया जा रहा है। इस बजट में महिलाओं युवाओं तथा किसानों को प्राथमिकता दी गई है। इस बजट के अनुसार आने वाले समय में हरियाणा के पंचकुला और हिसार स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाएंगे वहीं इस बजट के दौरान सरकार ने वृद्धा पेंशन योजना में 250 रूपये की वृद्धि कर दी है और यह नई योजना अप्रैल से लागू हो जाएगी। उन्‍होंने किसान मित्र याेजना और हर खेत-स्‍वस्‍थ खेत योजना शुरू करने की घोषणा की। हर घर में नल का जलापूर्ति का लक्ष्‍य 2022 तक पूर करने का है। हरियाणा के हर सिविल अस्पताल में न्यूनतम 200 बैड उपलब्ध होंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है,”पांच लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। वहीं प्रत्येक जिला अस्पताल में आइसीयू व प्राइवेट रूम स्थापित होंगे। यमुनानगर, कैथल और सिरसा जिलों में मेडिकल कालेज स्थापित होंगे।”

बताया जा रहा है कि अब हरियाणा में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।गुणवत्तापरक शिक्षा और उनके लिए अवसर सुनिश्चित करने के लिए 192 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जाएगी । सुपर 100 कार्यक्रम के तहत करनाल और हिसार में दो केंद्रों का विस्तार होगा राजकीय बहु तकनीकी संस्थान मानेसर में इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना को स्वीकृति दी गई है। उच्चतर शिक्षा संस्थान हर साल एम्युमिनी उत्सव आयोजित करेंगे। राज्य के नागरिकों के कल्याण हेतु राज्य में अंत्योदय उत्थान अभियान 2025 तक चलाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य है कि 2025 तक प्रदेश से गरीबी खत्म की जाए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2500 रुपये की गई। अनुसूचित जाति को कानूनी मामलों की पैरवी के लिए अब सरकार 22000 रुपये देगी।

मनोहरलाल ने घोषणा की, कि हरियाणा में 350 नए चिकित्सा अधिकारियों व 60 दंत चिकित्सकों के नए पद सृजित होंगे। 1000 हेल्थ वेलनेस सेंटर खुलेंगे। इसके साथ ही पर्यावरण प्रदूषण से निपटने के लिए 124 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। हरियाणा में बसों की संख्या को 5000 से ज्यादा कर दिया जाएगा। मनोहर लाल खट्टर ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा, “हरियाणा सरकार ने सक्षम हरियाणा कार्यक्रम के तहत तीसरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की वैचारिक समझ बढ़ाने के उद्देश्य से पहल की है। एनईपी के भाग के रूप में, हरियाणा पहली से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों को प्रारंभिक भाषा और गणितीय कौशल प्रदान करने के लिए मूलभूत साक्षरता और गणना मिशन स्थापित की दिशा में अपने प्रयासों का विस्तार करेगा। इससे 8,400 स्कूलों के छह लाख विद्यार्थी लाभांन्वित होंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here