हरियाणा की सरकार लगातार हरियाणा वासियों के लिए कई प्रमुख फैसले कर चुकी है। प्रदेश में संक्रमण के मामलों को कम करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है और वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन का ऐलान भी कई दिनों पहले ही किया जा चुका है। लेकिन इस लॉकडाउन के कारण सबसे बड़ा संकट उन लोगों के सामने है जिनकी रोजी-रोटी छिन चुकी है। उन लोगों की समस्या का समाधान भी अब हरियाणा सरकार के द्वारा कर दिया गया है। राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार गरीब परिवारों को 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने जा रही है। सरकार का कहना है कि पाबंदियों की वजह से गरीब परिवारों की आजिविका बंद हो गई है और इसलिए यह फैसला लिया गया है।
राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा, ”गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को 5 हजार रुपए देने का फैसला लिया गया है, क्योंकि उनकी रोजी-रोटी बंद हो गई है और उन्हें कोविड की वजह घर में ही रहना है। उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।” हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्विटर पर कहा, ”10 मई से 17 मई तक महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा।” उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए कड़े उपाय किए जाएंगे।