हार्दिक पांड्या को T20 वर्ल्ड कप में निभानी होगी, महेंद्र सिंह धोनी वाली जिम्मेदारी, जानिए क्या है पूरा मामला

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में हार्दिक पांड्या महेंद्र सिंह धोनी की जिम्मेदारी निभाएंगे। मतलब बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या इस बार गेंदबाजी ना कर रहे हो लेकिन वह एक फिनिशर की भूमिका अवश्य निभाएंगे।

0
346
चित्र साभार: ट्विटर @hardikpandya7

ICC T20 World Cup 2021 के लिए जो भारत की 15 सदस्यीय टीम फाइनल की गई है, उसमें सिर्फ एक कमी थी कि टीम के पास कोई मैच फिनिशर नहीं था। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम की इस कमी को खत्म कर दिया है। बताया जा रहा है कि आलराउंडर हार्दिक पांड्या को जिस उद्देश्य से टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिली थी, उस पर वे खरे नहीं उतर रहे हैं, लेकिन उनको एमएस धोनी वाली भूमिका दी जा रही है कि वे आखिर में एक बल्लेबाज के तौर पर मैच फिनिशर करें। भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन ने हार्दिक पांड्या का ट्रैक रिकॉर्ड देखकर यह निर्णय लिया था कि संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप में मैच में वे फिनिशर होंगे। ANI से बात करते हुए टीम के सूत्रों ने कहा कि जब गेंदबाजी की बात आती है तो हार्दिक अभी भी 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं, लेकिन जब दबाव को अवशोषित करने और बल्ले से खेल खत्म करने की बात आती है तो उनके अनुभव को शोपीस इवेंट में जाने से नहीं रोका जा सकता।

सूत्र ने कहा है, “जब गेंदबाजी की बात आती है तो वह 100 प्रतिशत फिट नहीं है, इसलिए इस विश्व कप में हार्दिक के लिए यह एक फिनिशर की भूमिका होगी। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हम उसका आकलन करते रहेंगे, लेकिन वर्तमान में टीम उसे एक बल्लेबाज के रूप में देखेगी, जो एमएस धोनी की तरह ही आते हैं और फिनिशर की भूमिका निभाते हैं।” उनकी गेंदबाजी को लेकर सूत्र ने बताया, “हार्दिक जैसे व्यक्ति के साथ, आप जानते हैं कि समर्पण और प्रयास का स्तर हमेशा 100 प्रतिशत होता है। इसलिए हम उनकी गेंदबाजी पर काम करते रहेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here