देश पर खतरा हो तो राजनीति से उठकर सोचना चाहिए, देश में BSF का दायरा बढ़ाने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को नसीहत

केंद्र गृह मंत्रालय ने बुधवार को तीन राज्यों में सीमा सुरक्षा बल का क्षेत्राधिकार बढ़ाया है। जिसमें पंजाब भी शामिल है। पंजाब में अब बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया गया है।

0
399
चित्र साभार: ट्विटर @capt_amarinder

पंजाब में राजनीतिक विवाद अभी भी खत्म नहीं हुआ है। एक तरफ नई कृषि कानूनों के चलते लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को निशाने पर लिया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी अपनी आंतरिक कलह को समाप्त नहीं कर पा रही। अब दूसरी तरफ बीएसएफ (BSF) का दायरा बढ़ाने पर वहां की राजनीति गर्मा गई है। एक तरफ पंजाब (Punjab) के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है, वहीं कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने इसे सही फैसला करार दिया है। दरअसल, केंद्र गृह मंत्रालय ने बुधवार को तीन राज्यों में सीमा सुरक्षा बल का क्षेत्राधिकार बढ़ाया है। जिसमें पंजाब भी शामिल है।

केंद्र सरकार के इस कदम का पंजाब के मुख्‍यमंत्री समेत कई नेताओं ने विरोध किया है। इस पर कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘कश्मीर में हमारे जवान मारे जा रहे हैं….हम लगातार देख रहे हैं क‍ि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के द्वारा पंजाब में अधिक से अधिक हथियार और नशीले पदार्थ भेजे जा रहे हैं। बीएसएफ की अतिरिक्‍त उपस्थिति एवं ताकत हमें और ज्‍यादा मजबूत करेगी!’ विरोधियों पर निशाना साधते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘केंद्रीय सशस्त्र बलों को राजनीति में न घसीटें।’

अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘राष्‍ट्रीय सुरक्षा के मामले में पक्षपातपूर्ण सोच नहीं रखनी चाहिए। यहीं बात मैंने सर्जिकल स्‍ट्राइक के समय में भी कही थी और आज भी कह रहा हूं… जब देश की सुरक्षा ताक पर हो तो राजनीति से ऊपर उठकर सोचना चाहिए। आज एक बार फिर देश की सुरक्षा खतरे में है।’

पंजाब के मुख्यमंत्री ने किया फैसले का विरोध

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट करके केंद्र सरकार के द्वारा बीएसएफ को बॉर्डर से सटे 50 किलोमीटर के दायरे में मामले दर्ज करने और गिरफ्तारियां करने जैसे अधिकार दिए जाने और बीएसएफ का दायरा बढ़ाए जाने की निंदा की है और इसे देश के फेडरल सिस्टम पर हमला करार दिया है। आपको ये भी बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र सरकार से मांग की है कि जल्द ही इस आदेश को वापिस लिया जाए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं भारत सरकार के एकतरफा फैसले की कड़ी निंदा करता हूं जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे 50 किलोमीटर के दायरे में बीएसएफ को अतिरिक्त अधिकार दिए गए हैं। ये फेडलेरिज्म पर सीधा हमला है…. मैं गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करता हूं कि इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here