हरभजन सिंह को खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले को ‘शहीद’ बताना पड़ा भारी, सोशल मीडिया यूजर्स ने की जमकर आलोचना

हरभजन सिंह ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान स्वर्ण मंदिर के अंदर मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी भिंडरावाले को श्रद्धांजलि दी। उनके इस कारनामे से सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उनकी आलोचना करने लगे।

0
650

आप सभी जानते हैं कल ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37 वीं वर्षी थी। कल स्वर्ण मंदिर में कुछ लोगों ने कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें खालिस्तानी आतंकवादी भिंडरावाले के समर्थक झंडे लिए दिखाई दे रहे थे। बहुत सारे लोगों ने इसकी आलोचना की तथा बहुत सारे लोगों ने इसका समर्थन किया। भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान स्वर्ण मंदिर के अंदर मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले और अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दी। हरभजन सिंह ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर कर उन्हें ‘शहीद’ बताने की कोशिश की, हालांकि उन्होंने इस दौरान स्पष्ट रूप से भिंडरावाले का नाम नहीं लिया।

ऑपरेशन ब्लूस्टार की 37वीं वर्षगांठ पर हरभजन सिंह द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर ‘शहीदों को सलाम’ कैप्शन के साथ शुरू होती है। पंजाबी में लिखी गई तस्वीर में लिखा है, “श्री हरमंदिर साहिब के अंदर 1 जून 6 जून 1984 को ऑपरेशन में शहीद हुए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि”। इसके साथ ही लिखा तस्वीर पर लिखा गया है कि गर्व के लिए जियो, धर्म के लिए मरो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here