अगर ऑक्शन में ना हुआ होता ऐसा तो आज विराट की RCB का हिस्सा होते जसप्रीत बुमराह

0
450

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में गिना जाता है। इस लीग के शुरुआत से ही आरसीबी (RCB) के पास स्टार बल्लेबाजों से सजी बैटिंग लाइनअप होती है। विराट कोहली और एबी डिविलयर्स जैसे बल्लेबाज इस टीम का हिस्सा है। लेकिन एक सच ये भी है कि अगर आरसीबी अभी तक आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई तो उसमें गेंदबाजी की सबसे बड़ी समस्या रही है।

बैंगलोर के लिए हर सीज़न में डेथ ओवर्स में गेंदबाज नहीं होते। ऑक्शन में विराट की टीम ने कई ऐसे खिलाडियों को गवाया भी जो टीम के मैच विनर्स साबित हो सकते थे। जसप्रीत बुमराह का नाम भी उन खिलाडियों में से एक हैं। मुंबई इंडियंस को आईपीएल की सबसे मजबूत टीम साबित करने में अहम भूमिका निभाने वाले बुमराह आज RCB का हिस्सा हो सकते थे।

आरसीबी के सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने खुलासा किया है कि जब बुमराह का करियर शुरू भी नहीं हुआ था तो उन्होंने कोहली से बुमराह को टीम में शामिल करने के लिए कहा था। फैनकोड से बात करते हुए पार्थिव ने बताया ‘मैंने विराट कोहली को बोला था कि ये वो खिलाडी है, जिसे हमें खरीदना चाहिए, लेकिन जाहिर है, मुंबई इंडियंस ने RCB को पछाड़ दिया और वह मुंबई इंडियंस के पास चले गए।’

मुंबई के लिए खेलते हुए बुमराह ने हर सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया हैं। बुमराह को इस लीग का सबसे बहतरीन गेंदबाज माना जाता है। बुमराह ने 77 आईपीएल मुकाबलों में 82 विकेट अपने नाम किये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here