पुरानी तस्वीर शेयर करने पर शबाना आज़मी हुई ट्रोल, संबित पात्रा ने भी ट्वीट कर साधा निशाना

0
494

लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से अपने घर की ओर पलायन कर रहे मजदूरों की भयावह तस्वीरे शेयर की जा रही है। इन संवेदनशील तस्वीरों को देखकर सभी लोगों का ह्रद्य विचलित कर रहा है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आज़मी (Shabana Azmi) ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए एक पिक्चर शेयर की है। तस्वीर में दो बच्चे बिना कपड़ो के बैठे नज़र आ रहे है और बड़े भाई ने छोटे भाई को अपनी गोदी में बिठा रखा है। शबाना आज़मी ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “Heartbreaking.”

शबाना आज़मी ने यह तस्वीर शेयर करते हुए असहाय लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा करना उन्हें काफी भारी पड़ता नज़र आ रहा है। यूज़र्स ने उनके ऊपर फेक न्यूज़ फैलाने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि ये भारत की नहीं बल्कि पाकिस्तान की है जो एक साल से भी अधिक पुरानी है। कुछ यूज़र्स इस तस्वीर को मलेशिया और इंडोनेशिया की भी बता रहे है।

यूज़र्स ने बताया कि ये तस्वीर 2 जनवरी, 2019 की है। संबित पात्रा (Sambit Patra) ने भी शबाना आज़मी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, “मुश्किल समय में भी प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश की जा रही है।” मामले को बढ़ता देख शबाना आज़मी ने संबित पात्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “यह प्रोपेगेंडा कैसे हुआ? मैनें सिर्फ एक शब्द लिखा है- हार्टब्रेकिंग।” इन दिनों कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए है, लेकिन गलत ट्वीट के कारण पिछले कुछ दिनों में कई बड़ी हस्तियों ट्रोलर्स ने इसी तरह आड़े हाथों लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here