अनुष्का शर्मा की नई सीरीज़ पाताल लोक पर आई मुसीबत, जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल पर भेजा गया लीगल नोटिस

0
463

हाल ही में रिलीज़ हुई अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रॉडक्शन हाउस द्वारा निर्मित वेब सीरीज़ पाताल लोक (Paatal Lok) को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है। अभी तक कई बॉलीवुड सितारें (Bollywood Stars) भी इस सीरीज़ की तारीफ कर चुके है। लेकिन अब यह सीरीज़ नए विवादों में घिरती नज़र आ रही है। लॉयर गिल्ड के सदस्य वीरेन सिंह गुरूंग ने अनुष्का शर्मा को एक लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने सीरीज़ में से एक शब्द के हटाने की मांग की है।

वीरेन के मुताबिक दूसरे एपिसोड में एक महिला पुलिसकर्मी पूछताछ के दौरान जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करती है, जिससे पूरे नेपाली और गोरखा समुदाय का अपमान होता है। द क्विंट से बातचीत के दौरान वीरेन ने बताया, “यदि केवल नेपाली शब्द का इस्तेमाल किया जाता तो उससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन इसके साथ ही एक जातिसूचक शब्द (आसान शब्दों में कहे तो गाली) का इस्तेमाल किया गया है, जिससे पूरे नेपाली समुदाय का अपमान होता है।”

लीगल नोटिस में वीरेन सिंह ने पूरे गोरखा समुदाय की ओर से ये मांग की है सीरीज़ में उस जातिसूचक शब्द को म्यूट किया जाना चाहिए और सब-टाइटल्स में भी वह शब्द ब्लर करने की मांग की है। इसके साथ ही लॉयर ने बिना शर्त माफी मांगने की बात भी कही है। गौरतलब है कि इस नई वेब सीरीज़ (पाताल लोक) की गिनती हिट सीरीज़ की लिस्ट में की जाने लगी है। सीरीज़ में नीरज काबी, जयदीप अहलावत और गुल पनाग मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे है।

Image Source: Tweeted by @OfficialCSFilms

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here