नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी ने मोदी रकार पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना की पूरी स्थिति से अवगत कराने के लिए राष्ट्र को संबोधित करने की नसीहत दी है। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री को कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति और अब तक उठाए गए कदमों के संदर्भ में राष्ट्र को संबोधित करना चाहिए।”
वहीं बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय की तरफ़ से कथित तौर पर ये कहा गया था कि हमारे देश में बहुत सारे देवी देवता हैं इसलिए कोरोना वायरस कोई नुकसान नही पहुंचा पाएगा। उनके इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन का कहना है कि, “मैं आस्था के ऊपर कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहूँगा, सबकी अपनी-अपनी आस्था होती है। लेकिन सरकार की तैयारी हमें नजर नहीं आ रही है।”
उन्होंने कहा, “जब सरकार की तैयारी होगी तो सब देवी-देवता भी मदद करेंगे और भगवान भी हमारी मदद करेंगे, लेकिन अगर सरकार की तैयारी ही नहीं है तो फिर कोई मदद को नहीं आएगा। दुख इस बात का है कि सरकार की तैयारी कहीं पर भी नजर नहीं आ रही है।” आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना के कारण पद्म पुरस्कार समारोह को टाल दिया है। वहीं बीसीसीआई द्वारा ईरानी कप समेत सभी घरेलू मुकाबले निलंबित करने का भी फैसला लिया गया है। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार को 84 पहुंच गई और दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। कई राज्यो में स्कूल कॉलेज से लेकर कार्यालयों तक के बन्द होने का ऐलान कर दिया गया है।
Image Source: Tweeted by @NEWS9TWEETS