सीरिया में बीते 9 सालों में करीब 4 लाख लोगों को मार दिया गया

0
509

सीरिया । सीरिया में साल 2011 से जारी हिंसा के चौंका देने वाले आँकड़े सामने आए हैं। ISIS के आतंक का केंद्र बन चुके इस देश में मार्च 2011 से जारी लड़ाई में कम से कम तीन लाख 84 हजार लोग मारे जा चुके हैं। लेकिन अभी तक आतंकियों को चैन नहीं मिला है। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते नौ वर्षों से जारी लड़ाई में सीरिया में मारे गए कुल 4 लाख 84 हज़ार लोगों में से 16 हजार आम नागरिक भी शामिल हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया सरकार ने विद्रोहियों के खिलाफ नया मोर्चा खोल दिया है। जिससे आने वाले दिनों में हिंसा के कम होने के आसार हैं लेकिन इसमें अभी आम लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के सिर्फ इदलिब प्रांत में जंग के कारण पिछले दिसंबर से अब तक करीब नौ लाख लोग एक जगह से दूसरे जगह पर शिफ्ट हो चुके हैं। वही इस लड़ाई में तुर्की के कूदने से हालात और भी खराब हो चुके हैं। दरअसल गृहयुद्ध से जूझ रहे सीरिया के लोगों ने बड़ी संख्या में तुर्की में शरण ले रखी है। करीबन 37 लाख सीरियाई लोगों ने तुर्की में शरण ले रखी है। जहाँ से ये लोग यूरोप में दाखिल होने का रास्ता बना रहे हैं और तुर्की इसमें सीरियाई लोगों का सहयोग भी कर रहा है। लेकिन तुर्की के इस कदम से ग्रीस परेशान है और वह शरणार्थियों को रोकने के लिए जद्दोजहद कर रहा है।

Image Source: jagran

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here