लालू समर्थकों के लिए खुशखबरी, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेल से बाहर आ सकते हैं लालू प्रसाद यादव

राष्ट्रीय जनता दल और लालू प्रसाद यादव के समर्थकों में इस समय उत्साह की लहर है। लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने अपने समर्थकों से कहा है, "लालू प्रसाद यादव बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेल से बाहर आ सकते हैं।"

0
692

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सभी पार्टियों ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी शक्ति झोंक दी है। हालांकि अभी यह पता नहीं है कि बिहार विधानसभा चुनाव सोशल मीडिया के माध्यम से लड़ा जाएगा या फिर जनसभाओं के माध्यम से। इसी बीच बिहार की राजनीति में एक और उथल-पुथल होने जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल और लालू प्रसाद यादव के समर्थक इस समय बहुत ही उत्साह में हैं क्योंकि लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने राजद की मीटिंग में लालू प्रसाद यादव के जेल से बाहर आने के संकेत दे दिए हैं।

इससे पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में जमानत पर आए थे और जमानत की अवधि पूरी होने के बाद वापस जेल लौट गए। कोरोनावायरस के चलते लालू प्रसाद यादव को भी चिंता है और उनका परिवार भी लगातार उनके स्वास्थ्य की चिंता में लगा हुआ है। हालांकि डॉक्टरों ने कहा है कि घबराने की कोई भी बात नहीं है। लेकिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी बीमारियों से पहले से ही ग्रसित हैं, ऐसे में कोरोना संक्रमण के बीच उनकी और उनके परिवार की चिंता भी आवश्यक है।

और पढ़ें: बिहार की राजनीति में नया मोड़, तेजस्वी यादव ने बताया कौन है,लालू प्रसाद यादव का तीसरा बेटा!

चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक की जिसमें तेजस्वी यादव ने अपने नेताओं को आश्वस्त किया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव जल्द से जल्द जेल से निकलने वाले हैं। जमानत के लिए लालू प्रसाद यादव पहले से ही प्रयासरत हैं। उनकी याचिका पर रांची हाई कोर्ट में सुनवाई की जा रही है। हालांकि उन्हें अभी कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है, लेकिन तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को अच्छे संकेत दे दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here