जर्मनी भारत के लिए सहायता मिशन की कर रहा है तैयारी : एन्जला मर्केल

संकट के समय में भारत के बहुत सारे मित्र देशों ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार भारत के लिए तत्काल 'सहायता मिशन' की तैयारी कर रही है।

0
366

भारत में अब कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है, कल तक जिस भारत ने दुनिया को वैक्सीन सप्लाई की थी। आज उसी देश में हजारों लोगों की मौत प्रतिदिन संक्रमण के कारण हो रही है। इसी बीच बहुत सारे मित्र देश और बहुत सारे पड़ोसी देश भारत की मदद के लिए सामने आए हैं। इसी श्रंखला में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार भारत के लिए तत्काल ‘सहायता मिशन’ की तैयारी कर रही है। एक संदेश में मर्केल ने कहा कि महामारी की इस लड़ाई में जर्मनी पूरी एकजुटता से भारत के साथ खड़ा है।

मर्केल के इस संदेश को भारत में जमर्नी के राजदूत वॉल्टर जे लिंडनेर ने ट्विटर पर साझा किया। संदेश में जर्मनी की चांसलर ने कहा, हमारे समुदायों के लिए एक बार फिर कोविड-19 ने जो परेशानी उत्पन्न की है, उसमें मैं भारत के लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करना चाहती हूं। जर्मनी पूरी एकजुटता से भारत के साथ खड़ा है।

वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी भारत के साथ एकजुटता प्रदर्शित की है।गनी ने ट्वीट किया, हम कोविड महामारी से लड़ रहे भारतीय नागरिकों एवं सरकार के साथ खड़े हैं। अफगान सरकार एवं नागरिकों की तरफ से हम इस महामारी में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। साथ ही संक्रमित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here