देश भर के बहुत सारे प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बिल्कुल समाप्त होने की कगार पर है वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र और केरल ऐसे राज्य हैं जहां लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र के अचलपुर शहर को छोड़कर अमरावती जिले में रविवार को 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस इलाके के संरक्षक मंत्री यशोमती ठाकुर का कहना है इस दौरान आवश्यक सेवाओं पर अनुमति जारी रहेगी। देश के अन्य हिस्सों में कोरोनावायरस की आ रही है लेकिन महाराष्ट्र में धीरे-धीरे मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को राज्य में कोरोनावायरस के करीब 5427 मामले सामने आए थे। इसे देखते हुए विशेष रूप से महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिले को 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन झेलना पड़ेगा।
बताया जा रहा है इस इलाके की विद्यालयों को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा शादी के समारोह में केवल 50 लोगों को एकत्रित होने की आजादी है लेकिन इन स्थानों पर कोरोना से जुड़े सभी प्रकार के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। ऐसा न करने पर आयोजक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। प्रदेश के कई जिलों में पहले की तुलना में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। देश के कई राज्यों में संक्रमण फिर तेजी से पांव पसारने लगा है। पिछले कुछ दिनों में लगातार यह देखा गया कि केरल, महाराष्ट्र,पंजाब,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में संक्रमण के मामले दैनिक रूप से बढ़ते जा रहे हैं। इन राज्यों के चलते पिछले 22 दिनों में शनिवार को पहली बार 14000 मामले सामने आए हैं वही 100 से ज्यादा लोगों की मृत्यु भी हुई है।