नक्सलियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद 10 घायल, नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आने के कारण हुआ हमला

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षा बलों तथा नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें 5 जवान शहीद हो गए और 10 से अधिक जवानों के घायल होने की खबर भी आ चुकी है। यह भी माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कुछ नक्सली भी मारे गए हैं।

0
380
चित्र साभार: ट्विटर @crpfindia

छत्तीसगढ़ हमेशा से ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है।यहां पर नक्सलवाद को खत्म करने के सभी प्रयास वर्तमान तथा पुरानी सरकारों के द्वारा भी किए जा चुके हैं। लेकिन उसके पश्चात भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र अभी नक्सलवाद से उबरने का नाम नहीं ले रहा। वर्तमान में खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कैसी मुठभेड़ हुई है जिसमें 5 जवान शहीद हो चुके हैं और 10 से अधिक जवानों के घायल होने की सूचना मिली है। नहीं यह भी बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कुछ नक्सली भी मारे गए हैं। राज्य के पुलिस निदेशक डीएम अवस्थी ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) को बताया बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के पांच जवान शहीद हो गए। इस घटना में लगभग 10 अन्य जवानों के घायल होने की भी सूचना है।

अवस्थी ने बताया कि तर्रेम क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इस घटना में कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here