आसमान से हो रही है ओलों की फायरिंग, मध्य प्रदेश के गुना में गिरे जबरदस्त ओले, लोगों ने कहा- ऐसा मौसम कभी नहीं देखा

पूरे मध्यप्रदेश में इस समय बारिश नहीं हो रही है लेकिन वही गुना के एक गांव में ऐसी बारिश हुई जिससे लोग परेशान हो गए। कहा जा रहा है खेतों में भरे हुए पानी और टीन शेड पर ओले इस तरह से आवाज कर रहे थे जैसे कि फायरिंग हो रही हो।

0
569

इस समय देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून आया हुआ है तो वहीं देश के बहुत सारे हिस्सों में भीषण गर्मी भी पड़ रही है।  मध्य प्रदेश राज्य में जहां कहीं भी बारिश नहीं हो रही वहीं दूसरी तरफ राज्य के 1 जिले गुना के एक गांव में ऐसी बारिश हुई है जो आपको हैरान कर सकती है। रिछेरा चोरोल गांव के खेतों तथा टीन शेड पहले इस तरह से आवाज कर रहे हैं जैसे कि आसमान से गोलियां चल रहीं हों। रविवार की सुबह यहां पर बारिश होने लगी और साथ में बड़े-बड़े ओले गिरने लगे। लोगों ने लोगों से बचने के लिए खुद को टीन शेड के नीचे खड़ा किया और इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया। मौसम वैज्ञानिक रणवीर रघुवंशी के अनुसार बिहार और उत्तराखंड की ओर बादल वापस आ गए हैं। इसी कारण कुछ स्थानों पर ओले गिरे हैं। उस तरफ जब बादल आते हैं तो पहाड़ से टकराकर अपने साथ बर्फ भी ले आते हैं। जहां पर यह बादल नीचे होते हैं वहीं पर ओलावृष्टि हो जाती है।

आपको बता दें गुना जिले में 15 दिन पहले मानसून आने के बाद भी भीषण गर्मी पड़ रही है। यहां पर आवश्यकता के अनुसार न तो बारिश पड़ी है और ना ही मौसम ठंडा हुआ है। जुलाई के शुरुआती 15 दिनों में 3 दिन बारिश हुई है। बारिश न होने के कारण सोयाबीन की फसल को नुकसान हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here