एक तरफ कोरोनावायरस का भीषण कहर देश के लोगों को परेशान कर रहा है। देश की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें काफी मेहनत कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ हर दूसरे दिन कोई न कोई ऐसी घटना घटित होती है जो लोगों के मनोबल को तोड़ रही है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन के रिसाव के कारण वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे 22 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसा इसलिए हुआ था क्यों कि आधे घंटे तक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई रुक गई थी। लेकिन आज खबर आ रही है कि मुंबई के विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में आग लग गई जिस कारण 13 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मुंबई के विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में शुक्रवार तड़के आग लगने से कोविड के 13 मरीजों की जलकर मौत हो गई। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, अस्पताल के आईसीयू में 17 मरीजों का इलाज चल रहा था, सुबह सवा तीन बजे शार्ट सर्किट से आग लगी, साढ़े पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार के मुआवजे का ऐलान किया गया है। इस घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस घटना की जांच के निर्देश दे दिए हैं।