त्यौहारों के मद्देनजर दिल्ली में आतंकवादी हमले की आशंका, दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर

भारत में मनाए जाने वाले त्योहारों को लेकर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर आ चुकी है। क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि त्योहारों के मद्देनजर आतंकवादी किसी आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

0
284

पूरे देश में आने वाले समय में बहुत सारे त्यौहार मनाए जाएंगे। जिसे लेकर लोगों के अंदर काफी उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ इन्हें त्योहारों के मद्देनजर दिल्ली में आतंकवादी हमले की आशंका भी बढ़ चुकी है। आतंकवादियों के नापाक इरादों को ध्वस्त करने के लिए दिल्ली पुलिस भी समय हाई अलर्ट पर आ चुकी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सोमवार को दिल्ली के पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में चर्चा की गई है कि किस प्रकार आतंकी गतिविधियों को रोका जाए और आतंकवादियों को स्थानीय मदद लेने में भी अवरोध पैदा किया जाए?बैठक में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि दिल्ली में आतंकी हमले की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई हमला तब तक नहीं हो सकता जब तक कि हमलावरों को स्थानीय समर्थन न मिले। उन्होंने कहा, “स्थानीय अपराधी, गैंगस्टर और रूढ़िवादी तत्व इस तरह के हमले में मदद कर सकते हैं।”

पुलिस आयुक्त ने कहा, “साइबर कैफे, रासायनिक दुकान, पार्किंग स्थल, कबाड़ और कार डीलरों की पेशेवर रूप से जांच और निगरानी की जानी चाहिए। इनपुट हैं कि पेट्रोल पंप और पेट्रोल टैंकरों को निशाना बनाया जा सकता है।” उन्होंने किराएदारों और श्रमिकों के सत्यापन के लिए अभियान शुरू करने के भी निर्देश दिए। आपको बता दें कि आगामी त्यौहारों को लेकर सामुदायिक पुलिसिंग पर ध्यान देने के साथ, पुलिस आरडब्ल्यूए, अमन समिति के साथ भी बैठक करेगी और रेहड़ीवालों और चौकीदारों जैसे ‘आंख और कान योजना’ के हितधारकों के साथ समन्वय करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here