Father’s Day Special : बॉलीवुड के टॉप 5 मेल सेलिब्रिटीज जो निभा रहे अपने बच्चों के लिए माँ का फर्ज

आज सारी दुनिया 'फादर्स डे' मना रही हैं। फिर हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इसमें पीछे क्यों रहें? बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं, जिन्होंने बिना शादी किए पैरंटहुड को इंजॉय करना शुरू कर दिया हैं।

0
524

आज सारी दुनिया ‘फादर्स डे’ मना रही हैं। फिर हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इसमें पीछे क्यों रहें? बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं, जिन्होंने बिना शादी किए पैरंटहुड को इंजॉय करना शुरू कर दिया हैं। आज हम आपको उन्हीं कुछ मेल सेलिब्रिटीज के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने बिना शादी किए एक पिता का फर्ज बखूबी निभाया हैं।

तुषार कपूर

वेटरन अभिनेता जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर ने साल 2016 में सरोगेसी के जरिए बेटे ‘लक्ष्य’ को घर लेकर आए थे। तुषार ने जिंदगी भर शादी ना करने का ऐलान कुछ समय पहले ही किया हैं, जिसके बाद अब तुषार अकेले अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं। तुषार की तरह उनकी बहन एकता कपूर ने भी सरोगेसी के माध्यम से अपने बेटे ‘रवि’ को अपनाया था।

करण जौहर

करण बॉलीवुड के टॉप मोस्ट फेमस सेलिब्रिटीज के नामों में शामिल हैं। उन्होंने भी जिंदगी भर शादी ना करने का फैसला कर लिया हैं। करण ने साल 2017 में सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चें ‘यश और रूही’ का अपने घर में स्वागत किया था और अब वह अकेले अपने बच्चों की परवरिश में लगे हुए हैं।

राहुल बोस

राहुल ने बॉलीवुड में काफी कम काम किया हैं, लेकिन उनके काम की तारीफ हमेशा की गई हैं। राहुल ने ये भी उदाहरण पेश किया है कि किसी बच्चे की परवरिश करने के लिए शादी करना जरूरी नहीं हैं। दरअसल अभिनेता ने अंडमान और निकोबार द्वीप के छह बच्चों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई और परवरिश का खर्चा उठाने का निर्णय लिया हैं।

अनुराग कश्यप

अनुराग ने अपनी जिंदगी में दो बार शादी की। परंतु दोनों बार शादियां नाकामयाब रही हैं, जिसकी वजह से अनुराग को अपनी बेटी आलिया की परवरिश हमेशा अकेली करनी पड़ी। अनुराग ने साल 2009 में आरती बजाज से डाइवोर्स लिया। फिर उन्होंने कल्की कोचलीन से शादी की, लेकिन जब दोनों शादियां असफल रही, तब उन्होंने फैसला किया कि वह अपनी बेटी आलिया की परवरिश अकेले करेंगे।

राहुल देव

राहुल अक्सर बॉलीवुड की फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाते हैं। परंतु वह असल जिंदगी में काफी अच्छे पिता हैं। दरअसल साल 2009 में राहुल की पत्नी का कैंसर के कारण निधन हो गया था, जिसके बाद राहुल ने अकेले ही अपने बच्चें की परवरिश करने का निर्णय लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here