किसानों के आंदोलन से परेशान हो रहे हैं ग्रामीण, सिंधु बॉर्डर की एक साइड खोलने के लिए हो रही है 36 बिरादरी की महापंचायत

किसान आंदोलन के कारण लगातार आसपास के ग्राम वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं समस्याओं से निजात पाने के लिए 36 बिरादरिओं की महापंचायत चल रही है।

0
503

किसानों के आंदोलन के कारण आसपास के ग्राम वासियों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान आंदोलन में शामिल लोगों पर जो व्यक्ति को जिंदा जलाने का गंभीर आरोप लगा था। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के बीच बॉर्डर पर बढ़ती घटनाओं के विरोध और करीब 7 महीने से बंद सिंघु बॉर्डर को एक तरफ से खुलवाने के लिए रविवार को सोनीपत के सेरसा में दिल्ली और हरियाणा के गांव समर्थित 36 बिरादरी की महापंचायत चल रही है।

इस महापंचायत में दिल्ली के 12 और हरियाणा के 17 गांवों के लोग भी शामिल हुए हैं। महापंचायत के दौरान बॉर्डर पर बढ़ती घटनाओं और करीब 7 महीने से बंद सिंघु बॉर्डर को लेकर चिंता जताई गई। महापंचायत के अध्यक्ष ने बताया कि हमारी 3 मांगें हैं – एक तरफ से सिंघु बॉर्डर खोला जाना चाहिए, कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए और प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स नहीं लगाने चाहिए। हम केंद्र और राज्य सरकारों से मिलेंगे”

हम आपको बता दें कि आगामी 26 जून को किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होने जा रहे हैं। इस मौके पर देशभर में राजभवन के बाहर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा खेती बचाओ-लोकतंत्र बचाओ दिवस मनाया जाएगा, जिसके तहत देश-प्रदेश के राजभवनों पर प्रदर्शन किया जाएगा और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here