प्रसिद्ध अभिनेत्री उर्मिला शिवसेना में होंगी शामिल, कांग्रेस की टिकट पर लड़ चुकी है चुनाव

हिंदी फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कल शिवसेना को ज्वाइन कर सकती हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद का सदस्य बनाने की तैयारी में है।

0
333

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा परिवर्तन होने वाला है हिंदी जगत की बड़ी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कल शिवसेना को ज्वाइन करने वाली है। सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा था कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद का सदस्य बनाने की तैयारी में है। शिवसेना कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस अपनी अपनी ओर से चार चार विधान परिषद सदस्य बनाना चाहती है जिसके लिए उन्होंने नाम राज्यपाल को भेजे थे।

एनसीपी ने एकनाथ खडसे, राजू शेट्टी, यशपाल भिंगे और आनंद शिंदे का नाम भेजा है, जबकि कांग्रेस ने रजनी पाटिल, सचिन सावंत, मुझफ्फर हुसैन और अनिरुद्ध वनकर का नाम भेजा है। वहीं शिवसेना ने उर्मिला मातोंडकर, चंद्रकांत रघुवंशी, विजय करंजकर और नितीन बानगुडे पाटिल का नाम भेजा है। इसीलिए यह बताया जा रहा है कि अब उर्मिला मातोंडकर शिवसेना को ज्वाइन कर सकती हैं।

हम आपको बता दें इससे पहले उर्मिला मातोंडकर 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी में गई थी और मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हैं करारी हार का सामना करना पड़ा। उर्मिला ने 1988 में 7 साल की उम्र में बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था।

Image Source: Tweeted by @UrmilaMatondkar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here