देशभर में टीकाकरण प्रारंभ हो चुका है कल बिहार में भी टीकाकरण प्रारंभ हो जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में जो कैबिनेट बैठक हुई उसने इस बात पर मुहर लगा दी कि बिहार में किसी भी निजी या सरकारी अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा यानी कि यह पूरा टीकाकरण बिल्कुल निशुल्क होगा। सरकारी अस्पतालों में टीका लगवाने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा वहीं निजी अस्पतालों में टीका लगवाने पर जो शुल्क देना होगा। उसका भुगतान सरकार की ओर से किया जाएगा। जिस बैठक में यह प्रमुख निर्णय लिया गया उसमें बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरूआत इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, शेखपुरा, पटना परिसर में सोमवार को करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री, दोनों उप मुख्यमंत्री सहित अन्य पदाधिकारी भी कोरोना टीका का पहला डोज लेंगे। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी।बताया जा रहा है बिहार राज्य में 60 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 1.01 करोड़ एवं 20 चिन्हित रोगों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक के अनुमानित 20 लाख नागरिकों को टीका देने का लक्ष्य है। 60 वर्ष से अधिक उम्र की गणना 01 जनवरी, 2020 से गणना की जाएगी।