आम चुनाव तक सभी को मिल सकती है ई वोटिंग की सुविधा, चुनाव आयोग और IIT मद्रास मिलकर कर रहे हैं काम

भारत का मुख्य निर्वाचन आयोग वर्ष 2024 तक एक भारतीय को ई वोटिंग की सुविधा उत्पन्न कराने की कोशिश में है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का कहना है अब चुनाव आयोग आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर ब्लॉकचैन तकनीक से ई वोटिंग के लिए व्यवस्था बना रहा है।

0
344
an Indian man with smiling face holding voter card on white background with selective focus or shallow depth of field

भारत का मुख्य निर्वाचन आयोग वर्ष 2024 के आम चुनाव को वोटिंग से जोड़ने की तैयारी कर रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का कहना है कि अब चुनाव आयोग आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर ब्लॉकचेन तकनीक से ही वोटिंग के लिए व्यवस्था तैयार करने में लगा है।मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा,”एक राष्ट्र-एक चुनाव” कराने की इच्छा है। लेकिन इसे हासिल करने के लिए कई कानूनों में संशोधन करने के साथ ही राजनीतिक इच्छाशक्ति की भी जरूरत पड़ेगी।

सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी आइपीएस प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि ऐप आधारित ई-वोटिंग के जरिये नागरिकों को कहीं से भी वोट डालने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि वह चेन्नई स्थित आइआइटी-मद्रास और कई प्रख्यात विज्ञानियों के साथ मिलकर ई-वोटिंग की तकनीक पर काम कर रहे हैं। हम एक ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट कर रहे हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि 2024 के लोकसभा चुनावों तक आप लोग देखेंगे कि ई-वोटिंग से लेकर चुनाव आयोग के कामकाज में मूलभूत बदलाव आ जाएगा। अरोड़ा एप आधारित ई-वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियों पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनाव आयोग अब चुनाव सुधार के कदम के तौर पर वोटर आइडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने पर भी काम कर रहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यह भी कहा कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के लक्ष्य को साधने के संबंध में इस व्यापक बदलाव के लिए कई कानूनों में संशोधन के साथ ही राजनीतिक सहमति भी जरूरी होगी। उन्होंने एनपीए के उस कदम का स्वागत किया जिसके तहत ट्रेनी आइपीएस अफसरों को पश्चिम बंगाल, असम, केरल और तमिलनाडु जैसे चुनावी राज्यों में तैनात किया जाएगा। ताकि वह जमीनी आधार पर चुनावी प्रक्रिया को समझ सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here