मंगलवार को पश्चिम बंगाल और असम की 69 सीटों पर चुनाव होना है जिसका चुनाव प्रचार आज समाप्त हो चुका है। पश्चिम बंगाल में इसी चुनावी चरण के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के भविष्य पर मोहर लगाई जाएगी। ममता बनर्जी ने अपनी पूरी ताकत के साथ नंदीग्राम पर विजय प्राप्त करने की रणनीति बनाई तो वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने नंदीग्राम में रोड शो करके शुभेंदु अधिकारी के लिए वोट मांगे। इसी नंदीग्राम में शुभेंदु को जिताने के लिए बॉलीवुड अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने मिथुन चक्रवर्ती ने भी रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान मिथुन ने कहा कि इस कार्यक्रम में आए हुए लोग इस बात की गवाही देते हैं कि परिवर्तन होने वाला है।
ममता का जय श्री राम के नारे से हुआ स्वागत
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी का यहां रेयापाड़ा में मंगलवार को भाजपा समर्थकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ अभिवादन किया। मुख्यमंत्री वहां पिछले दो दिनों से डेरा डाले हुई हैं। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ‘जय श्री राम’ का नारा लगाना कोई अपराध नहीं है क्योंकि देश भर के लोग भगवान राम के प्रति श्रद्धा रखते हैं। हालांकि, स्थानीय तृणमूल कांग्रेस सदस्यों ने दावा किया कि भाजपा शिकस्त मिलने की आहट सुनाई देने पर दूसरों को असहज करने के लिए सस्ते हथकंडों का सहारा ले रही है। इस चुनावी चरण में पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर 171 नेताओं का भविष्य दांव पर लगा है वहीं दूसरी तरफ असम में 39 सीटों पर 345 नेताओं के भविष्य पर मुहर लगनी है।