हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों के कारण, मिनी बसों को बनाया जा रहा है एंबुलेंस

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसके कारण स्वास्थ्य सिस्टम दबाब में आ चुका है। प्रत्येक गांव तक एंबुलेंस को पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि अब मिनी बसों को एंबुलेंस बनाया जाएगा।

0
468

हरियाणा में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिसके कारण राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर दबाव बढ़ता जा रहा है। कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए करनाल में हरियाणा रोडवेज की पांच मिनी बसों को एंबुलेंस बना दिया है। करनाल के सिविल सर्जन योगेश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक एंबुलेंस में चार बेड, ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा उपकरण मौजूद हैं।

इसके अलावा कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया था कि 25 वोल्वो बसों को अस्पताल की तरह तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन एंबुलेंस में कोविड प्रभावितों को प्राथमिकता के आधार पर उपचार दिया जाएगा। गांवों में ये एंबुलेंस कोरोना संदिग्धों की पहचान करेंगी। गांवों में महामारी कम से कम लोगों को प्रभावित करे, इसलिए और भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

इन मिनी बसों में सभी चिकित्सा से जुड़े हुए सभी जरूरी उपकरण भी मुहैया कराए गए हैं। मरीजों के लिए सभी दिशाओं में गैप रखते हुए 4 बेड तैयार किए गए हैं। एंबुलेंस में पंखों सहित ऑक्सीजन के लिए भी सिलिंडर की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा स्ट्रेचर, व्हीलचेयर, पीपीई किट, सैनिटाइजर रखने का भी प्रावधान किया गया है। प्लास्टिक के द्वारा अलग अलग केबिन भी तैयार कराए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here