अमेरिका में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी का यूपी मॉडल खूब चर्चा में है। दरअसल जब उत्तर प्रदेश में सीएए और एनआरसी के खिलाफ जंगी प्रदर्शन हुए थे। तब दंगाइयों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचाया गया था। उसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नए कानून की शुरुआत की जो कि दंगाइयों के लिए जिंदगीभर का सबक बन जाएगा। इस योगी मॉडल के तहत सरकार ने 100 से ज्यादा सार्वजनिक स्थानों पर 57 दंगाइयों के पोस्टर लगवाए, जिसमें उनका नाम, पता, वसूली की रकम और अपराध भी लिखा हुआ था।
और पढ़ें: मुझे हराने के लिए चीन कुछ भी कर सकता है- डोनाल्ड ट्रंप
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का यह योगी मॉडल 12376 किलोमीटर दूर व्हाइट हाउस के पास भी अपना जलवा बिखेर रहा है। व्हाइट हॉउस के पास में लेफायेट्टे स्क्वायर में अमेरिकी सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए 15 से ज्यादा आरोपियों के पोस्टर्स को दीवारों पर लगवाया है।
क्या है योगी आदित्यनाथ का योगी मॉडल?
उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों पहले सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन हुआ था। जिसमें उत्तर प्रदेश की निजी और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था। इस दंगे में हुए नुकसान की भरपाई के लिए योगी सरकार ने एक नया कानून लागू किया। जिसमें सीसीटीवी के द्वारा सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों की सीसीटीवी फुटेज निकाले गए। उनके घरों तक नोटिस पहुंचाया गया और उनके फोटो को पोस्टरों के तहत सड़कों पर और चौराहों पर लगाया गया। जिसके बाद योगी का भीषण विरोध हुआ। लेकिन अपने तेवर के लिए मशहूर योगी आदित्यनाथ कहाँ किसी की मानने वाले थे! उन्होंने पोस्टर लगवा दिये और कई आरोपियों ने वसूली की रकम जमा भी कर दी।