मुझे हराने के लिए चीन कुछ भी कर सकता है- डोनाल्ड ट्रंप

0
394

वाशिंगटन | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर से विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO पर निशाना साधा है। ट्रंप ने संगठन पर चीन के लिए जन संपर्क एजेंसी (पीआर) की तरह काम करने का आरोप लगाया है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान ने ये दावा भी किया है कि कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान में स्थित लैब से हुई है। इस बात को लेकर ट्रंप ने WHO पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को शर्म आनी चाहिए क्योंकि वह चीन के लिए एक पीआर एजेंसी की तरह है।

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ पर हमलावर रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में अमेरिका से एजेंसी को मिलने वाली फंडिंग को यह कहते हुए रोक दिया था कि डब्ल्यूएचओ समय पर और महामारी से जुड़ी जानकारी साझा करने में विफल रहा है। इसके बाद अमेरिका में विदेश मामलों पर यूएस हाउस कमेटी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की फंडिंग को रोकने वाले ट्रंप प्रशासन के निर्णय की जांच शुरू कर दी।

इसके साथ गई ट्रंप ने ये भी कहा कि नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में चीन उन्हें राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने कहा, “मुझे हराने के लिए चीन कुछ भी कर सकता है। चीन उनके प्रतिद्वंद्वी बाइडेन को जिताना चाहता है ताकि चीन के अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों में दबाव कम हो सके।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here