पीएम मोदी को रॉकस्टार मानते है ट्रंप, कहा ‘मोदी फादर ऑफ़ इंडिया’

0
233

हाऊदी मोदी कार्यक्रम के 36 घंटे बाद पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फादर ऑफ इंडिया करार दिया। ट्रंप ने कहा ‘मुझे याद है कि भारत में पहले काफी समस्याएं थी, काफी झगडे थे लेकिन एक पिता के रूप में मोदी देश को एक करने में सफल रहे।‘ इसके अलावा ट्रंप ने कहा ‘मोदी एलविस प्रेस्ली की तरह एक रॉकस्टार की तरह मशहूर हैं। एलविस अपने समय में काफी मशहूर रहे हैं। जिनके स्टाइल को शमी कपूर ने काफी कॉपी किया था।‘

करीब 40 मिनट तक चली इसी बैठक में दोनों ही नेताओं के बीच गर्मजोशी देखने को मिली। ट्रंप और मोदी के बीच हुई बातचीत में आतंकवाद का मुद्दा सबसे अहम रहा। मोदी को फादर ऑफ़ इंडिया करार देने के साथ ही कश्मीर मुद्दे पर ट्रंप ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया। आतंकवाद के सवाल पर पत्रकार को जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा ‘मैं जानता हूं, आपके प्रधानमंत्री इससे निपट लेंगे।‘ ट्रंप ने साथ ही कहा कि वह चाहते है कि नरेंद्र मोदी और इमरान खान कश्मीर पर मिलकर बात करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here