शादी के दौरान बजे डी.जे. से हुई 63 मुर्गियों की मौत, फार्म मालिक ने दर्ज कराई FIR

ओड़िशा में एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहाँ डी.जे. की आवाज से 63 मुर्गियों की मौत हो गई है। इस मामले को लेकर फार्म मालिक ने मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। आपको बता दें कि मौत की बजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।

0
186
प्रतीकात्मक चित्र

क्या आपने कभी सुना है कि डी.जे. की आवाज से किसी जन्तु की मौत हो गई हो। अगर नहीं तो हम आपकों बता दें कि ओड़िशा से एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है जहाँ 63 मुर्गियों की मौत का कारण शादी की बारात में बजने वाला डी.जे. बन गया है। दरसल ये घटना तब की बताई जा रही है जब शादी के लिए घर से निकली एक बारात पॉल्ट्री फार्म के सामने पहुँची तब वहाँ बजने वाले तेज डी.जे. के कारण मुर्गियों की मौत हो गई। ऐसा भी कहा जा रहा है कि मुर्गियों की मौत का कारण शादी में जलाईं गईं आतिशवाजी भी हो सकती है। पॉल्ट्री फार्म के मालिक का कहना है कि मैनें शादी वाले लोगों से बैंड बाजे की आवाज कम करने की बात भी कही लेकिन किसी ने भी मेरी बात नहीं सुनी।

दूसरे दिन जब मैंनें डॉक्टर से इन मुर्गियों की वजह पूछी तो उन्होनें बताया है कि हार्ट अटैक के कारण हुई है। इसके बाद परीदा शादी वाले के घर मुआवजा माँगने पहुँचे तो उन्होनें मुआवजा देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पॉल्ट्री फार्म मालिक ने आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। आरोपी रामचंद्र परीदा ने कहा कि सड़को पर जब वाहनों से मुर्गियों को ले जाया जाता है, तब भी शोरगुल औऱ हार्न की ध्वनि भी तो होती है। ऐसे में ये कैसे संभव है कि मुर्गियों की मौत डी.जे. कारण हो गई हो। हालांकि बाद में आपसी समझोते से ये मामला सुलझ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here