दिलीप कुमार के भाई (Dilip Kumar brother) एहसान खान (Ehsaan Khan) का बुधवार देर रात 11 बजे मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया है। उनकी उम्र 90 वर्ष थी और वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे। लगभग दो हफ्ते पहले 21 अगस्त को दिलीप कुमार के एक और भाई असलम खान (Aslam Khan) का भी कोरोना महामारी के कारण निधन हो गया था। असलम खान की उम्र 88 वर्ष थी। असलम के बाद अब एहसान खान की मौत से परिवार वाले और दिलीप कुमार शोक में हैं।
असलम खान और एहसान खान का 15 अगस्त को कोरोना टेस्ट कराया गया था और दोनों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। उम्रदराज होने के कारण दोनों भाइयों को वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि दोनों भाई को एल्ज़ाइमर और हार्ट संबंधित बीमारियां भी थी। एहसान खान के निधन की खबर भी सबसे पहले डॉक्टर पारकर ने ही दी है।
दिलीप कुमार की बात करें तो वे 97 वर्ष के हो चुके हैं। कई बार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते वे भी अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। सोशल मीडिया के जरिए वे फैंस को अपनी तबियत की जानकारी देते रहते हैं। दिलीप कुमार का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था और वे वहाँ पर एक छोटे से घर में अपने 10 अन्य भाई-बहन (Dilip Kumar Siblings) के साथ रहते थे।